24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डेविड वार्नर की पत्नी डिस ने वार्नर की अलोचना करने वालों पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में वॉर्नर को कहा कि आउट ऑफ फॉर्म, बहुत पुराना और धीमा आपको बधाई। दरअसल वॉर्नर को IPLकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से हटाने के साथ ही प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं दी थी। यही नहीं कई मैचों में वह टीम के स्क्वॉड में भी नहीं थे। वॉर्नर ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले IPL के खेले 8 मैचों में 24.37 की औसत से 195 रन बनाए। IPLमें उनके खराब फॉर्म के लिए आलोचना की गई। उन्हें आउट फॉर्म और धीमा बल्लेबाज बताया गया।
टी-20 वर्ल्ड कप में वार्नर दूसरे टॉपर स्कोरर
वहीं टी-20 वर्ल्ड कप में डेविड वार्नर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। वह टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरे टॉप स्कोरर रहे। बाबर आजम ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 6 मैचों में 303 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 60.60 का था।
वहीं वार्नर ने 7 मैचों में 48.16 की शानदार औसत से 289 रन बनाए। इस दौरान इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 146.70 का था। पूरे टूर्नामेंट में इनके बल्ले से 32 चौके और 10 छक्के निकले। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे वार्नर ने 7 मैचों में 3 अर्धशतक अपने नाम किए।
फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 53 रनों की पारी खेली
वार्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 विश्व कप फाइनल में 38 गेंदों में 53 रनों की पारी खेल कर ऑस्ट्रेलिया के जीत में अहम योगदान दिया और टीम को अच्छी शुरुआत दी। इनके अलावा फाइनल में मिचेल मार्श ने 50 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली। फाइनल के अलावा वार्नर ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने लीग मैच में नाबाद 89 रन और 65 रन की भी पारी खेली।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए
टॉस हारकर पहले खेलते हुए NZ ने वर्ल्ड कप के फाइनल में अब तक का सबसे बड़ा 172/4 का स्कोर बनाया। केन विलियम्सन (85) टॉप स्कोरर रहे, जबकि AUS के लिए जोश हेजलवुड के खाते में 3 विकेट आए।173 रनों के टारगेट को फिंच एंड कंपनी ने 18.5 ओवर के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर बहुत ही आसानी से अपने नाम कर लिया। जीत में डेविड वार्नर (53) और मिचेल मार्श (77)* रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया 14 साल के टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार चैंपियन बना है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.