डिजिटल करेंसी में निवेश: फाइनेंशियल एसेट्स के रूप में आ सकती है क्रिप्टोकरेंसी, सरकार कर रही है विचार
- Hindi News
- Business
- Cryptocurrency Considered As Financial Asset; Indian Government On Proposal
मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![डिजिटल करेंसी में निवेश: फाइनेंशियल एसेट्स के रूप में आ सकती है क्रिप्टोकरेंसी, सरकार कर रही है विचार डिजिटल करेंसी में निवेश: फाइनेंशियल एसेट्स के रूप में आ सकती है क्रिप्टोकरेंसी, सरकार कर रही है विचार](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/11/24/_1637758456.jpg)
भारत सरकार छोटे निवेशकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्रिप्टोकरेंसी को वित्तीय संपत्ति (financial asset) के रूप में मानने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इसकी चर्चा तब छिड़ी हुई है, जब इससे जुड़े बिल को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों की भागदौड़ जारी है।
संसद सत्र में आ सकता है बिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 29 नवंबर से शुरू होने वाले संसद के सत्र में इस बिल (क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल) को पेश करना चाहती है। इस मामले के जानकारों का कहना है कि नए कानून के जरिए डिजिटल करेंसीज में निवेश की एक न्यूनतम सीमा तय की जा सकती है। जबकि लीगल टेंडर के रूप में उनके उपयोग पर प्रतिबंध लग सकता है। हालांकि इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
मंगलवार देर रात संसद की वेबसाइट पर बिल की डिटेल्स पोस्ट की गई। इसके मुताबिक कुछ अपवादों को छोड़कर सभी निजी क्रिप्टोकरेंसी को प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव भी इस बिल के माध्यम से लाया जा सकता है।
राजन ने कहा, एक-दो करेंसी ही रह पाएंगी
उधर, रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. रघुराम राजन ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि कुल 6 हजार क्रिप्टोकरेंसी हैं, पर हमारा मानना है कि इसमें से एक या दो करेंसी ही रह पाएंगी। बाकी सब नष्ट हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर करेंसीज में एक बबल यानी बुलबुला का दौर है। उन्होंने कहा कि क्रिप्टो की करेंसीज चिटफंड के जैसे समस्या पैदा कर सकती हैं। चिटफंड लोगों से पैसे लेते हैं और फिर यह धराशायी हो जाते हैं।
कीमतों में आई भारी गिरावट
क्रिप्टोकरेंसी पर अनिश्चितता की वजह से बुधवार को इसकी सारी करेंसीज की कीमतों में भारी गिरावट दिखी। शिबा इनू से लेकर डागकॉइन के भाव लुढ़क गए। इन करेंसीज में 20% की गिरावट देखी गई। शिबा इनू इसलिए चर्चित है क्योंकि इसकी कीमतें एक-एक दिन में 1-1 हजार गुना बढ़ती हैं। हालांकि क्रिप्टोकरेंसी में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन है। बिटकॉइन आज 18% टूटी है। दो हफ्ते में इसका भाव 38% के करीब गिर गया है। नवंबर के पहले हफ्ते में इसकी कीमत 68 हजार डॉलर को पार कर गई थी।
RBI डिजिटल करेंसी पर बैन चाहता है
RBI चाहता है कि डिजिटल करेंसी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगे, क्योंकि यह देश की मैक्रोइकोनॉमिक और फाइनेंशियल स्थिरता पर असर डाल सकती है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले हफ्ते कहा था कि देश में इस मुद्दे पर एक गहन चर्चा की जरूरत है। दूसरी ओर, सरकार क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर टैक्स लगाने की सोच रही है। अगले साल पेश होने वाले बजट में इस पर नियम लाया जा सकता है।
PMO सक्रिय रूप से देख रहा मामला
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) इस मामले को सक्रिय रूप से देख रहा है। जब इससे संबंधित बिल का कंटेंट फाइनल हो जाएगा, तब इसे कैबिनेट में मंजूरी के लिए लाया जा सकता है। इससे पहले इसी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मीटिंग रिजर्व बैंक और अन्य अधिकारियों के साथ की थी। उन्होंने सिडनी डायलॉग में कहा था कि क्रिप्टोकरेंसी गलत हाथों में नहीं जानी चाहिए। इससे युवा बर्बाद हो सकते हैं। साथ ही इसका उपयोग आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए भी नहीं होना चाहिए।
RBI ने 2 नवंबर को की थी मीटिंग
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2 नवंबर को क्रिप्टोकरेंसी कारोबार से जुड़े अहम लोगों के साथ मीटिंग की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने भी RBI और दूसरी एजेंसियों के साथ इस बारे में बैठक की। PM ने इसे लेकर फाइनेंस मंत्रालय, RBI और गृह मंत्रालय के साथ बैठक की। इसमें मोदी ने साफ तौर पर पूछा कि क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलराइज करने के लिए कौन से कदम उठाए गए हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.