डिकवेला की धोनी जैसी स्टंपिंग: पलक झपकते ही बिखेर दी गिल्लयां, बैटर देखता रह गया
- Hindi News
- Sports
- Pakistan VS Sri Lanka Test Video; Imam ul Haq, Niroshan Dickwella MS Dhoni like Stumping
कोलंबो4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बारिश ने बढ़ाया पाक की जीत का इंतजार
श्रीलंका-पाक पहले टेस्ट में धोनी जैसी स्टंपिंग देखने को मिली। इस मैच की आखिरी पारी में पाकिस्तान रिकॉर्ड रन चेज के करीब है। उसे 11 रनों की दरकार है। जबकि चार विकेट हाथ में हैं। उसे जीत के लिए 342 रन का टारगेट मिला था।
टीम इस मुकाबले को जीतने ही वाली थी कि बारिश होने लगी और मैच बीच में रोकना पड़ा। आखिरी दिन बुधवार को मैच रुकने से पाक का स्कोर 331/6 रन है।
उसके ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने नाबाद 154 रन पर खेल रहे हैं। मोहम्मद नवाज 12 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
डिकवेला ने दिया पहला झटका
निरोशन डिकवेला ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया। उन्होंने रमेश मेंडिस की गेंद पर इमाम उल हक को स्टंपिंग किया। इमाम 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 104 रनों तक ही पाकिस्तान का स्कोर पहुंचा था कि अजहर अली महज छह रन बनाकर जयसूर्या का पहला शिकार बने। इसके बाद बाबर और शफीक ने शतकीय साझेदारी निभाकर पाकिस्तान को मुश्किल से निकाला। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए ही बहुत अहम है। प्वॉइंट्स टेबल में श्रीलंका तीसरे जबकि पाकिस्तान चौथे पायदान पर है।
शफीक-इमाम उल हक दिलाई मजबूत शुरुआत
टीम को ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने शानदार शुरुआत दिलाई। उसका पहला विकेट 87 रन के स्कोर पर गिरा। कप्तान बाबर आजम ने 55, मोहम्मद रिजवान ने 40 रन बनाए हैं। श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या ने 4 विकेट चटकाए। बाबर आजम 55 रन बनाकर प्रबथ जयसूर्या का शिकार बने।
इससे पहले श्रीलंका की दूसरी पारी 337 रनों पर सिमट गई। दिनेश चंडीमल 94 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद नवाज ने पांच जबकि यासिर शाह ने तीन विकेट चटकाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.