ट्विटर डील पर नया दांव-पेंच: डील को लेकर कंपनी ने किया केस तो एलन मस्क ने कसा तंज, कहा- जरा विडंबना देखिए
नई दिल्ली15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के खिलाफ ट्विटर ने अमेरिका के डेलावेयर कोर्ट (Delaware court) में मुकदमा दायर किया है। ट्विटर चाहता है कि 54.20 डॉलर प्रति शेयर (करीब 4,300 रुपए) के हिसाब से जो डील हुई है, मस्क उसे पूरा करें। मस्क ने इस मुकदमे के बाद ट्विटर का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “जरा विडंबना देखिए”।
स्पैम अकाउंट की जानकारी नहीं होने पर डील कैंसिल की
एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में उन्होंने यह डील कैंसिल कर दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि ट्विटर ने अभी तक फर्जी और स्पैम अकाउंट की संख्या की जानकारी नहीं दी है।
मस्क ने इस डील को कैंसिल करने के बाद एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने चार इमेज लगाईं थी और एक तरह से डील का मजाक उड़ाया था। इन तस्वीरों के जरिये उन्होंने कहा, “मैं ट्विटर नहीं खरीद सकता। फिर उन्होंने बॉट अकाउंट की जानकारी नहीं दी। अब वो ट्विटर खरीदने के लिए मुझसे जबरदस्ती कर रहे हैं। अब उनको बॉट अकाउंट की जानकारी कोर्ट में देनी होगी।”
ट्विटर के कर्मचारियों ने एलन मस्क का उड़ाया मजाक, कहा-उन्हें एस्पर्गर नाम की बीमारी
मस्क को उल्लंघन से रोकने के लिए केस
ट्विटर ने कहा, “हम यह एक्शन इसलिए ले रहे हैं ताकि मस्क को आगे किसी भी उल्लंघन से रोका जाए और मस्क को इस डील को पूरा करने को कहा जाए। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि मस्क ने मर्जर एग्रीमेंट की कई शर्तों को तोड़ा है। यह भी आरोप लगाया गया है कि इस पूरे प्रकरण से ट्विटर के बिजनेस और छवि को नुकसान पहुंचा है।
मस्क ने ट्विटर डील कैंसिल की:बोले- कंपनी ने फेक अकाउंट्स की जानकारियां नहीं दीं; अब देने होंगे 7.9 हजार करोड़ रुपए
लंबी लड़ाई शुरू हो सकती है
इस केस के फाइल करने के साथ ही अब ट्विटर के अधिग्रहण की लंबी लड़ाई शुरू हो सकती है। मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर को चिट्ठी भेजकर 44 बिलियन डॉलर की इस डील को टर्मिनेट करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा था कि खरीद समझौते का कई बार उल्लंघन हुआ जिसके बाद उन्होंने इस डील को रोकने का फैसला लिया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.