ट्विटर खरीदने के लिए मस्क कहा से लाएंगे फंड: टेस्ला के फाउंडर ने पेश किया 46.5 अरब डॉलर जुटाने का प्लान, डेट और कैश का मिक्स होगी फंडिंग
- Hindi News
- Business
- Tesla Founder Presented A Plan To Raise $ 46.5 Billion, Funding Will Be A Mix Of Debt And Cash
वॉशिंगटन16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क अगर ट्विटर का अधिग्रहण करते हैं तो इसके लिए फंड कहा से लाएंगे? मस्क ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के पास की अपनी नई फाइलिंग में इसका जवाब दिया है। मस्क ने बताया कि फंडिंग डेट और कैश का मिक्स होगी।
46.5 अरब डॉलर जुटाने का प्लान
इन्वेस्टमेंट बैंक मॉर्गन स्टेनली और अन्य लेंडर्स का ग्रुप डेट फाइनेंसिंग में 13 अरब डॉलर देंगे और 12.5 अरब डॉलर का लोन टेस्ला के स्टॉक पर मिलेगा। बचे हुए 21 अरब डॉलर इक्विटी फाइनेंसिंग से आएंगे। ऐसे में कुल 46.5 अरब डॉलर जुटाने का प्लान मस्क ने पेश किया है।
54% प्रीमियम पर ऑफर
मस्क ने 14 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था। मस्क ने कहा था कि ट्विटर में निवेश शुरू करने से एक दिन पहले के भाव से 54% प्रीमियम पर 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 100% हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश कर रहा हूं।
मेरा प्रस्ताव मेरा सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है और यदि इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, तो मुझे एक शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की जरूरत होगी। मस्क के पास ट्विटर की 9.2% की हिस्सेदारी है। 4 अप्रैल को इसकी जानकारी सामने आई थी।
ट्विटर पर कब्जा आसान नहीं
मस्क ने अपनी नई फाइलिंग में कहा कि वह इस अपने ऑफर को सीधे ट्विटर शेयरधारकों के पास ले जाने पर विचार कर रहे हैं। अगर मस्क ऐसा करते हैं तो ये ट्विटर बोर्ड और मैनेजमेंट की सहमति के बिना होगा। हालांकि, मस्क के लिए ट्विटर पर कब्जा आसान नहीं होगा।
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हाल ही में मस्क के होस्टाइल टेकओवर को ब्लॉक करने के उपायों की घोषणा की है। फाइनेंस वर्ल्ड में इसे पॉइजन पिल कहा जाता है। ये कुछ शेयरधारकों को ज्यादा स्टॉक खरीदने की अनुमति देता है ताकि मस्क अपनी हिस्सेदारी 15% से ज्यादा न बढ़ा सके।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.