ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क: टेस्ला के फाउंडर ने 44 बिलियन डॉलर में खरीदा, हर शेयर के लिए 54 डॉलर में हुई कैश डील
- Hindi News
- Tech auto
- Elon Musk Twitter Deal | Tesla CEO Elon Musk, Twitter Shares, Important Updates, And Latest Information
नई दिल्ली20 मिनट पहले
टेस्ला CEO एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं। मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर यानी 3368 अरब रुपए की डील की हैं। इस हिसाब से मस्क को ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर (4148 रुपए) चुकाने होंगे। ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने रात 12 बजकर 24 मिनट पर एक प्रेस रिलीज में मस्क के साथ हुई डील के बारे में जानकारी दी।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/04/26/536_1650916642.jpg)
हालांकि, इस डील के सार्वजनिक होने से पहले ही मस्क ने ट्वीट करके माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को खरीदने के संकेत दे दिए थे। मस्क ने लिखा था- उम्मीद है कि मेरे सबसे तीखे आलोचक ट्विटर पर बने रहेंगे। यही फ्री स्पीच के असल मायने हैं।
मस्क ने दिया था 43 अरब डॉलर का ऑफर
ट्विटर को खरीदने के लिए एलन मस्क ने पहले 43 बिलियन डॉलर यानी करीब 3273.44 अरब रुपए का ऑफर दिया था। इसको लेकर ट्विटर के अंदर ही विवाद की खबरें सामने आई थीं, लेकिन अब 44 बिलियन डॉलर में डील फाइनल हो गई है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/04/25/_1650892207.jpg)
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने किया था विरोध
पिछले दिनों ट्विटर बोर्ड ने मस्क की तरफ से कंपनी के टेकओवर को रोकने के लिए ‘पॉइजन पिल स्ट्रैटजी’ (Poison Pill Strategy) अपनाई थी। हालांकि बोर्ड मेंबर्स का इस डील पर बातचीत के लिए तैयार होने से यह तय हो गया था कि मस्क ने इस Poison Pill की काट ढूंढ़ ली है। मस्क के पास पहले ही ट्विटर के 9.2% शेयर थे। खबर यह भी है कि मस्क ने जब शुक्रवार को कंपनी के कई शेयरहोल्डर्स के साथ निजी तौर पर मीटिंग की थी, उसके बाद ही ट्विटर के रवैये में बदलाव आया।
ट्विटर में फ्रीडम ऑफ स्पीच की हिमायत
मस्क हमेशा से कहते आए हैं कि वे फ्रीडम ऑफ स्पीच के तरफदार हैं। ट्विटर को खरीदने की अपनी मंशा के पीछे भी उन्होंने यही वजह बताई थी कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्रीडम ऑफ स्पीच खतरे में है और वे सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह बनी रहे।
हालांकि फ्री-स्पीच एक्सपर्ट्स के मुताबिक मस्क का यह बयान उनके आचरण से बिल्कुल अलग हैं। वे लंबे समय से अपने आलोचकों को धमकाते आए हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.