ट्रेलर आउट: रणवीर सिंह की ’83’ का ट्रेलर रिलीज, कपिल देव ने लिखा-मेरी टीम की कहानी
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्टर रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ’83’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। रणवीर ने खुद भी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अंडरडॉग्स की अविश्वसनीय सच्ची कहानी, जिन्होंने अकल्पनीय काम किया। 83 ट्रेलर हिंदी में रिलीज हो गया है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 24 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 3डी में भी। #ThisIs83।”
कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ’83’ साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है। फिल्म में रणवीर सिंह क्रिकेट टीम के कैप्टन कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में हैं। कपिल देव ने खुद भी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, “मेरी टीम की कहानी।”
3 मिनट 49 सेकंड का ट्रेलर
3 मिनट 49 सेकंड का ट्रेलर देख आपका सिर भी गर्व से ऊंचा हो जाएगा। ट्रेलर देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विदेशी धरती पर पहले हमारे प्लेयर्स ने अपनी इज्जत और देश का अभिमान बढ़ाने के लिए कितनी मेहनत की थी। ट्रेलर को देख फैंस फिल्म को हिट बता रहे हैं। फिल्म में रणवीर और दीपिका के अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में अहम किरदारों में नजर आएंगे।
ट्रेलर में कपिल देव का वो करिश्माई कैच भी दिखाया गया है, जिसने मैच का पासा पलट दिया और भारत अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीत सका। इस मैच में मोहिंदर अमरनाथ ने 26 रन बनाए थे और महज 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। पढ़िए, इस इस मैच की पूरी कहानी…
फाइनल में इंडिया की क्या पोजिशन थी?
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 183 रन बनाए थे। टीम की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बैट्समैन थे के. श्रीकांत। उन्होंने 57 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए थे। दिग्गज बल्लेबाजों से सजी वेस्टइंडीज के सामने ये काफी छोटा स्कोर था।
चेज के दौरान वेस्टइंडीज की क्या स्थिति थी?
वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं थी। पहला विकेट गॉर्डन ग्रीनिज के रूप में महज 5 रन पर गिर गया था, लेकिन इसके बाद आए दिग्गज विवियन रिचर्ड्स और उन्होंने डेसमंड हेंस के साथ मिलकर 45 रन की साझेदारी की थी। इसके बाद हेंस आउट हो गए और क्रीज पर आए कप्तान क्लाइव लॉयड। रिचर्ड्स क्रीज पर टिके हुए थे।
भारत के सामने क्या मुश्किल खड़ी थी?
विवियन रिचर्ड्स 7 चौके लगाकर 33 रन पर खेल रहे थे और उनका साथ दे रहे थे क्लाइव लॉयड। उस वक्त यही लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी, क्योंकि रन रेट साढ़े तीन से भी कम था।
कपिल की स्पीच- जिसने टीम में जज्बा भर दिया
फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पूर्व भारतीय ओपनर श्रीकांत कई बार अपने इंटरव्यू में कपिल की मोटिवेशनल स्पीच का जिक्र कर चुके हैं। श्रीकांत ने कहा था कि 183 रन पर सिमटी भारतीय टीम जीत की उम्मीद नहीं कर रही थी। वेस्टंडीज की टीम के सामने तो कतई नहीं। इसके बाद कपिल ने अपनी टीम से बात की। कपिल ने ये तो नहीं कहा कि भारत ये मैच जीतेगा, पर उन्होंने कहा था- भले ही हम 183 रनों पर आउट हो गए हैं, लेकिन इस मैच में हार मान लेने की बजाय हम लड़ेंगे।
श्रीकांत ने कहा था कि कपिल देव के ये शब्द भारतीय टीम की सूरत बदलने वाले थे। ये शब्द भारतीय क्रिकेट और भारतीयों के लिए भी टर्निंग पॉइंट बन गए थे। वह भी उस वक्त, जब क्रिकेट में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा हुआ करता था।
तस्वीरों में देखिए 1983 की वर्ल्ड कप जीत…
विवियन रिचर्ड्स का कैच पकड़ने के बाद कपिल देव को बधाई देने एक दर्शक भी मैदान में आ गया था।
रोजर बिन्नी को विकेट लेने की बधाई देने पूरी टीम इकट्ठा हो गई।
जीत के बाद फाइनल मैच के स्टंप्स उखाड़ते भारतीय टीम के खिलाड़ी।
फाइनल जीतने के बाद स्टैंड में बैठे दर्शक ग्राउंड में दाखिल हो गए।
प्रूडेंशियल वर्ल्ड 1983 की ट्रॉफी जीतने के बाद लॉर्ड्स की बालकनी में भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव।
ट्रॉफी के साथ कपिल देव और साथ में मोहिंदर अमरनाथ।
1983 वर्ल्ड कप जीत के बाद उस वक्त भारत की प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी ने कपिल और उनकी टीम को बधाई दी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.