ट्रूकॉलर का नया ओपन डोर्स ऐप लॉन्च: इसकी मदद से फ्रेंड्स की बीच गपशप मजेदार हो जाएगी, जानिए यूज करने का तरीका
- Hindi News
- Tech auto
- Truecaller’s New Open Doors App Similar To Clubhouse: What It Is And How It Works
नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ट्रूकॉलर ने एक नई ऐप ओपन डोर्स (Open Doors) एंड्रॉयड और iOS डिवाइस के लिए लॉन्च किया है। यह एक लाइव ऑडियो ऐप है। जो ऑडियो सोशल ऐप क्लब हाऊस की तरह काम करता है। ओपन डोर्स ऐप नए और ट्रूकॉलर्स पर पहले से मौजूद यूजर्स के लिए है। इसमें यूजर्स सेफ और सीक्रेट बातचीत कर सकते हैं। ऐप को स्टॉकहोम और भारत की एक खास टीम ने मिलकर तैयार किया है। इस ऐप का एक्सेस यूजर्स को फ्री में मिलेगा। ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
ओपन डोर्स ऐप को इस्तेमाल करने का तरीका
ओपन डोर्स ऐप इस्तेमाल करना बेहद आसान है। अगर आप पहले से ट्रूकॉलर ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो बस आप एक टैप से साइन-इन कर सकते हैं। अगर आप ट्रूकॉलर यूजर नहीं हैं, तो केवल मिस्ड कॉल या OTP के जरिए आपके फोन नंबर को वेरिफाई किया जाएगा। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके कॉन्टैक्ट और फोन परमिशन की जरूरत होगी।
यूजर्स एक-दूसरे का नंबर नहीं दिखेगा
ओपन डोर्स ऐप से बातचीत करते वक्त यूजर्स एक-दूसरे का फोन नंबर नहीं देख पाएंगे। बातचीत के दौरान यूजर्स अपनी मर्जी से बातचीत छोड़ सकते हैं। आपके दोस्त नोटिफिकेशन मिलने पर या आपकी ओर से शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके बातचीत में शामिल हो सकते हैं।
अंग्रेजी, हिंदी जैसी भाषा को भी सपोर्ट करेगा
ओपन डोर्स अभी अंग्रेजी, हिंदी, स्पेनिश, लैटिन और फ्रेंच भाषा में मिलेगा। कंपनी का कहना है कि जल्द इसमें नई भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा। ओपन डोर्स का सारा कन्वर्सेशन रियल-टाइम होता है। ट्रूकॉलर की तरह ही यह भी कम्युनिटी से ऑपरेट होता है। इसे हर जगह स्टोर नहीं होता है और आपकी जानकारी के बगैर इसे कोई नहीं सुन सकता है।
ऐप में अपने कॉन्टेक्ट में मौजूद लोगों का एक क्लोज कनेक्शन बनाने, लोगों की बातों पर अपनी राय व्यक्त करने की सुविधा के साथ ही ऐप आपको नई बातचीत की सूचना कैसे देता है इस पर पूरा कंट्रोल जैसे कुछ इनोवेशन पहले से ही काम कर रहे हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.