ट्राइएंगुलर सीरीज में पाकिस्तान फाइनल में: रिजवान-बाबर की हाफ सेंचुरी की बदौलत बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
ओवलएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को ट्राइएंगुलर सीरीज में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा कर फाइनल में पहुंच गया है। इस सीरीज में बांग्लादेश और पाकिस्तान के अलावा तीसरी टीम न्यूजीलैंड की टीम है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 56 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली।
लिटन दास ने 42 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की बदौलत 69 रन बनाए।
बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही
बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 7 रन पर ही बांग्लादेश ने पहला विकेट गंवा दिया था। सौम्य सरकार 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं नजमुल हुसैन शांतो ने भी 15 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद लिटन दास और कप्तान शाकिब अल हसन ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 88 रनों की पार्टनरशिप हुई। लिटन दास ने 42 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की बदौलत 69 रन ओर शाकिब ने 7 चौके और 3 छक्कों की बदोलत 42 गेंदों पर 68 रन बनाए।
नसीम शाह और मोहम्मद वसीम ने 2-2 विकेट लिए
वहीं पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट और मोहम्मद वसीम ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए।
बाबर आजम 40 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गए।
बाबर और रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी
कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 101 रन की साझेदारी हुई। पाकिस्तान का पहला विकेट 12.3 ओवर में गिरा। बाबर आजम 40 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौका जड़ा। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 56गेंदों का सामना कर 69 रन बनाए।174 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 46 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से हसनैन महमूद ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.