टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक लॉन्च: इसमें फॉर्च्यूनर जितना पावरफुल इंजन दिया, कार के अंदर 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
- Hindi News
- Tech auto
- Toyota Hilux Launched In India At Rs 33.99 Lakh; Specifications And Features
नई दिल्ली44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टोयोटा ने अपना मोस्ट अवेटेड टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 33.99 लाख रुपए है। ये 3 ट्रिम्स में उपलब्ध रहेगा। जिसमें स्टैंडर्ड (MT), हाई (MT) और हाई (AT) शामिल हैं। टोयोटा हिलक्स देश में जापानी कार ब्रांड का पहला लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक भी है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से होगा। हिलक्स पिकअप ट्रक को टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक की बुकिंग और कीमत
कंपनी इस पिकअप ट्रक की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। ग्राहक 1 लाख रुपए का पेमेंट करके इस ट्रक की बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी इस महीने से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर सकती है।
टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक की एक्स-शोरूम कीमत
ट्रिम | कीमत |
4X4 MT स्टैंडर्ड | 33,99,000 रुपए |
4X4 MT हाई | 35,80,000 रुपए |
4X4 AT हाई | 36,80,000 रुपए |
ट्रक का इंजन, पावर और स्पेसिफिकेशंस
- हिलक्स में फॉर्च्यूनर के जैसा ही 2.8-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन दिया है। जो 204hp का पावर और 420 Nm का टार्क जेनरेट करता है। ऑटोमैटिक वैरिएंट 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है।
- हिलक्स पिकअप का इंटीरियर फॉर्च्यूनर से काफी मिलता है। इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का टैबलेट जैसा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सॉफ्ट-टच लेदर अपहोल्स्ट्री, स्टोरेज के साथ ड्राइवर आर्मरेस्ट, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
- सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रोक्रोमिक इनसाइड रियर-व्यू मिरर, टायर एंगल मॉनिटर, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑटोमेटेड लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ASEAN NCAP द्वारा इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी दी गई है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.