टोक्यो पैरालिंपिक LIVE: एयर पिस्टल फाइनल में सातवें स्थान पर रही रुबीना फ्रांसीसी, तीरंदाजी में राकेश कुमार को भी क्वार्टर फाइनल में मिली हार
- Hindi News
- Sports
- Paralympic Games Tokyo LIVE News Update; Rubina Francis Reached The Finals Of 10m Women’s Air Pistol
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में आज सातवें दिन का आगाज हो गया है। बीते दिन भारत ने 2 गोल्ड सहित 5 मेडल अपने नाम किए थे और आज के दिन की शुरुआत भी शानदार देखने को मिली। सातवें दिन की शुरुआत में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में रुबीना फ्रांसिस फाइनल में किया प्रवेश। क्वालिफिकेशन राउंड में रुबीना ने शानदार खेल दिखाया और 560 अंकों के साथ 7वें स्थान पर P2 महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 के फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में रुबीना से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। फाइनल के पहले एलिमिनेशन राउंड में रुबीना 110.5 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रही। इसके बाद दूसरे राउंड का स्कोर 128.5 रहा और उनको सातवें स्थान पर रहकर खुद को संतुष्ठ रहना पड़ा।
क्वार्टर फाइनल में हारे राकेश कुमार
राकेश कुमार ने पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन 1/8 एलिमिनेशन में #SVK के मैरिएन मारेक के खिलाफ 140-137 से जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। मगर क्वार्टर फाइनल में चाइना के ऐ ज़िनलियांग ने राकेश करीबी मुकाबले में 143-145 से हरा दिया।
महिला डबल्स में हारी भाविना और सोनल की जोड़ी
टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल्स में क्लास-4 कैटेगरी में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली भाविना पटेल से आज महिला डबल्स में भी पदक जीतने के लिए तैयार है। महिला डबल्स में भाविना की जोड़िदार सोनलबेन पटेल है। क्वार्टर फाइनल में इस जोड़ी का सामना चाइना की यिंग झोउ और बियान झांग के साथ हो रहा है। पहला सेट चाइना ने एकतरफा अंदाज में 11-2 से जीता। दूसरे राउंड में भी भारतीय जोड़ी का असर नहीं देखने को मिला और चाइना ने 4-11 से बाजी मारी। चाइना मे तीसरा गेम भी 2-11 से जीत लिया। पहले तीन गेम जीतने के साथ ही चाइना ने मुकाबला जीतकर अपने नाम किया।
भाविना पटेल और झोउ यिंग के बीच हुए रीमैच, सिंगल्स क्लास 4 इवेंट का फाइनल में झोउ यिंग ने भाविना को तीनों सेट में हराया।
इन पर रहेंगी नजरें
आज टोक्यो पैरालिंपिक में रियो पैरालिंपिक खेलों में गोल्ड जीतने वाले मरियप्पन थंगावेलु से सभी को काफी उम्मीद रहेगी। मरियप्पन थंगावेलु हाई जंप के T63 में चुनौती पेश करेंगे।
सोमवार में रचा गया इतिहास
भारत ने सोमवार को कुल 5 मेडल जीते, जितने उसने किसी एक पैरालिंपिक में कभी नहीं जीते। अब तक टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स में भारत कुल 7 मेडल जीत चुका है। यह भारत का अब तक का सबसे सफल पैरालिंपिक बन गया है। मेडल्स टैली में भारत 26वें स्थान पर है। इससे पहले 2016 रियो ओलिंपिक और 1984 ओलिंपिक में भारत ने 4-4 मेडल जीते थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.