टोक्यो पैरालिंपिक मेडल विनर निषाद के लिए बड़ी घोषणा: हिमाचल सरकार देगी एक करोड़ रुपए; PM मोदी ने ट्वीट करके दी बधाई, चारा काटने वाली मशीन में खोया था हाथ
ऊना/शिमला4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टोक्यो पैरालिंपिक में प्रदर्शन करते पैरा एथलीट निषाद कुमार।
टोक्यो पैरालिंपिक में देश को रजत पदक दिलाने वाले निषाद कुमार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। मंडी में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में यह घोषणा की है। टोक्यो पैरा ओलंपिक में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के अंब के बदाऊ गांव निवासी निषाद कुमार ने इतिहास रचा है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को एक और मेडल दिलाया है।
21 वर्षीय निषाद कुमार ने हाई जंप टी47 में 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकॉर्ड बनाया और दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें सिल्वर मेडल मिला है। अमेरिकी खिलाड़ी रोड्रिक टाउनसेंड ने 2.15 मीटर की कूद के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी प्रदेश सरकार की ओर से निषाद को तैयारियों के लिए 5 लाख रुपए दिए गए थे।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह हिमाचल प्रदेश के अन्य युवाओं को भी इसी तरह प्रोत्साहित करेंगे, जो भारत और हिमाचल के लिए पदक ला सकें। इस साल के शुरू में दुबई में हुई ख्वाजा विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रीमियर में पुरुषों की ऊंची कूद टी 46/47 स्पर्धा में निषाद ने स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 2009 में पैरा एथलेटिक्स में हिस्सा लेना शुरू किया था।
पैरा एथलीट निषाद कुमार।
साल 2007 में चारा काटने वाली मशीन से कटा था हाथ
निषाद की मां अक्सर अपने बेटे की कटी हुई बाजू को देख कर रो देती थी। 2007 में निषाद पशुओं के लिए मशीन से चारा काट रहा था। इसी दौरान उसका हाथ मशीन में आ गया और कट गया। निषाद की मां का कहना था कि कब मशीन में घास डालते-डालते हाथ चला गया, पता ही नहीं चला। लेकिन निषाद ने हिम्मत नहीं हारी और उसका जज्बा देखकर मेरी भी हिम्मत बंध गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दी बधाई
वहीं निषाद कुमार के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए गौरव की बात है और हिमाचल के लिए सम्मान की बात।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.