टेस्ट टीम से बाहर हुए पुजारा दलीप ट्रॉफी खेलेंगे: सूर्यकुमार भी वेस्ट जोन टीम में शामिल; यशस्वी-गायकवाड को करेंगे रिप्लेस
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चेतेश्वर पुजारा ने 2016 में आखिरी बार दलीप ट्रॉफी खेली थी।
वेस्टइंडीज दौरे की टेस्ट टीम से बाहर हुए चेतेश्वर पुजारा घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। उन्हें वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है। उनके साथ ही सूर्यकुमार यादव भी वेस्ट जोन से दलीप ट्रॉफी खेलेंगे। दोनों प्लेयर्स यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड को रिप्लेस करेंगे, जिन्हें वेस्टइंडीज दौरे की टीम इंडिया में शामिल किया गया।
28 जून से शुरू होगी दलीप ट्रॉफी
दलीप ट्रॉफी 28 जून से शुरू हो कर 16 जुलाई तक चलेगी। टूर्नामेंट बेंगलुरु में खेला जाएगा, जिसमें वेस्ट जोन के अलावा साउथ, सेंट्रल, ईस्ट, नॉर्थ और नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीमें भी रहेंगी। सेंट्रल और ईस्ट जोन के बीच प्लेऑफ-1 और नॉर्थ और नॉर्थ-ईस्ट जोन के बीच प्लेऑफ-2 खेला जाएगा। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट साउथ और वेस्ट जोन 5 जून से सीधा सेमीफाइनल खेलेंगी। 12 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा।
7 साल बाद दलीप ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे पुजारा
पुजारा ने आखिरी बार 2016 में इंडिया-बी की तरफ से दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। तब से वह ज्यादातर समय टीम इंडिाय से टेस्ट खेलने में ही बिजी रहे। उन्होंने दलीप ट्रॉफी के 13 मैचों में 906 रन बनाए हैं।
ज्यादा से ज्यादा 2 मैच खेलेंगे पुजारा-सूर्यकुमार
पुजारा और सूर्यकुमार यादव वेस्ट जोन की टीम में शामिल हैं। दोनों ही खिलाड़ी 5 जून वेस्ट जोन के सेमीफाइनल में खेलते नजर आ सकते हैं। अगर टीम जीतकर फाइनल में पहुंची तो दोनों ही खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा 2 मैच खेल सकेंगे। दलीप ट्रॉफी के बाद पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। वहीं सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज रवाना होंगे, जहां वे वनडे टीम के साथ होंगे।
सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी के 2 ही मैचों में 216 रन बना चुके हैं।
12 जुलाई से शुरू होगा वेस्टइंडीज दौरा
वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से 2 टेस्ट मैचों के साथ शुरू होगा। 20 से 24 जुलाई के बीच दूसरे टेस्ट के बाद 27 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होगी। सूर्यकुमार भारत की वनडे टीम में शामिल हैं, दलीप ट्रॉफी का फाइनल 16 जुलाई तक खेला जाएगा। ऐसे में सूर्या के पास वेस्टइंडीज पहुंचने के लिए काफी समय रहेगा।
टीम इंडिया वेस्टइंडीज में वनडे के बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी, जिसकी टीम अभी तक जारी नहीं की गई। लेकिन ICC टी-20 रैंकिंग के नंबर-1 बैटर सूर्यकुमार इस टीम में भी शामिल जरूर ही होंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.