टेनिस बॉल की प्रैक्टिस से टीम इंडिया में लौटे कुलदीप: कोच बोले-लोकल टीमों के खिलाफ मैच खेले, 2023 वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे
कानपुर3 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर
दिल्ली के फिरोजशाह स्टेडियम में कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया। मंगलवार को हुए आखिरी वनडे मैच में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4.1 ओवर मे 18 रन देकर 4 विकेट लिए। कुलदीप ने इस सीरीज के तीन मैचों में 5 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट झटके।
कुलदीप ने साबित कर दिया कि एक अच्छा खिलाड़ी भले ही कुछ समय के लिए अपनी चमक खो दे, लेकिन टैलेंट के दम पर वो वापसी जरूर करता है। कुलदीप का यह प्रदर्शन ऐसे ही नहीं आया है। इसके लिए उन्होंने अपने कोच कपिल पांडे के साथ जमकर प्रैक्टिस की और लोकल मैचों में भी खेले, ताकि इंडिया-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से पहले अपनी फॉर्म वापस पा सकें। कुलदीप के कोच कपिल पांडे ने उनके शानदार प्रदर्शन पर दैनिक भास्कर से बातचीत की। आप भी पढ़िए…
सवाल – वापसी के बाद से कुलदीप यादव का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। खोई हुई लय को उन्होंने कैसे की?
जवाब- कुलदीप IPLसे ही लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। IPL में भी उन्होंने 21 विकेट लिए थे, लेकिन यह दुर्भाग्य रहा कि वह चोटिल हो गए। जिसकी वजह से उसके बाद हुई सीरीज में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। रिहैब के लिए वे एनसीए भी गए।
वहां से लौटने के बाद हम लोगों ने तय किया कि अभी मैच नहीं है, फिर भी हमें लाइन-लेंथ को लेकर काम करना चाहिए। आपने देखा होगा कि वे लगातार छोटी गेंद कर रहे थे। ऐसे में प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने लगातार गेंद को ऊपर रखा। हमने लाइन-लेंथ पर ज्यादा फोकस किया।
इसके लिए हमने पहले उनसे स्पॉट बॉलिंग की प्रैक्टिस करवाई। इस टेक्नीक में गेंदबाज को बिना बल्लेबाज के निश्चित स्थान पर गेंद को टप्पा करवाना होता है। उसके बाद हमने बल्लेबाज के साथ गेंदबाजी कराई। वह आत्मविश्वास हासिल कर सकें और मैच के दौरान कमियों के बारे में पता चले सके, इसके लिए हमने उन्हें लगातार लोकल मैचों में खिलवाया। इससे उनको फायदा हुआ। जब आप मैच खेलते हैं, तो बॉलिंग खुलकर कर लेते हैं जबकि नेट पर बॉलिंग से पता नहीं चल पाता कि आप क्या कर रहे हैं।
कुलदीप यादव को टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।
सवाल- कुलदीप टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं, उनके फ्यूचर को लेकर आप क्या कहेंगे?
जवाब- हमें उम्मीद थी कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में मौका मिलेगा, क्योंकि उनका वहां पर प्रदर्शन बेहतर था, पर टीम के हिसाब से टी-20 में शायद वह फिट नहीं बैठ पाए। मैंने उनसे यही कहा कि उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। कभी भी टीम में बुलाया जा सकता है।
मैं मानता हूं कि बेशक अभी उन्हें टी-20 में मौका नहीं मिला है, लेकिन अगले साल भारत में ही होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में उन्हें मौका जरूर मिलेगा। ऐसे में हमें उनको ध्यान में रखकर तैयारी करानी चाहिए। मैंने उनसे कहा कि क्रिकेट एक दिन का खेल नहीं है, इसलिए अभ्यास जारी रखना चाहिए और अपनी कमियों पर काम करने के साथ फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। IPLसे पहले भी उन्हें घुटने में चोट लग गई थी। उसके बाद उनको हाथ में चोट लग गई थी।
सवाल- आजकल गेंदबाजों के लिए फिटनेस बहुत बड़ी समस्या है। आपने भी बताया कि कुलदीप चोटिल हो रहे थे। ऐसे में फिटनेस को लेकर किस तरह काम किया?
जवाब- उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस ट्रेनर के मार्गदर्शन में रिहैब के दौरान काफी मेहनत की। जब वह रिहैब के बाद लौटे तो सबसे पहले हमने उन्हें टेनिस बॉल से ट्रेनिंग कराई और उसके बाद हमने लेदर बॉल से अभ्यास करवाया। वहीं इस मैच से पहले हमने लगातार उन्हें स्पीड रनिंग कराई। ताकि वह यो-यो टेस्ट पास कर सकें।
कोच कपिल पांडे के साथ कुलदीप यादव।
प्रदर्शन लगातार बेहतर करने पर जोर
वहीं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडिया-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज जीतने के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप यादव ने अपनी फॉर्म और टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़े सवालों के जवाब दिए। टी-20 वर्ल्ड कप टीम में अपना सिलेक्शन ना होने को लेकर कुलदीप ने कहा कि वो इस बात से बिल्कुल निराश नहीं है। वो इस समय अपनी परफॉर्मेंस और खास तौर से पेस पर ध्यान दे रहे हैं। कुलदीप का कहना है कि वो भाग्यशाली हैं जो उन्हें लगातार मैच खेलने के मौके मिल रहे हैं। मैच खेलते रहने से खिलाड़ी को अपनी कमियां पता चलती रहती हैं, लेकिन नेट प्रैक्टिस में ऐसा संभव नहीं होता। कुलदीप ने ये भी माना कि इस वक्त वो अपनी परफॉर्मेंस से खुश हैं और लगातार अपनी गेंदबाजी को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं।
अब देखिए वनडे सीरीज में कुलदीप का प्रदर्शन…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.