टेक गुरु अभिषेक तैलंग के साथ Tech Talk: आपकी आवाज को बेहतरीन बनाने वाले माइक, पॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग को सुनकर ऑडियंस पर जम जाएगा इंप्रेशन
- Hindi News
- Tech auto
- Best Gaming Podcast Microphone 2021; Check Blue Snowball, Elgato Wave 3 Price
नई दिल्ली18 घंटे पहले
लाइव स्ट्रीमिंग और पॉडकास्ट के लिए अच्छी आवाज के साथ अच्छा माइक होना भी जरूरी है। कई बार अच्छा माइक ना होने के कारण ऑडियंस पर इंप्रेशन नहीं जम पाता। तो हम आपको बताते है ऐसे माइक के बारे में जो लाइव स्ट्रीमिंग, पॉडकास्टिंग और म्यूजिशियन के लिए अच्छे हैं। इकनी कीमत 15,000 रुपए के आसपास ही है।
1. Blue Snowball
कीमत करीब 5,514 रुपए
नई-नई लाइव स्ट्रीमिंग या पॉडकास्टिंग करनी शुरू की है, तो ज्यादा महंगा माइक खरीदने की जरूरत नहीं है। कम दाम में भी आपको बढ़िया ऑडियो स्ट्रीमिंग/रिकॉर्डिंग करने की सहूलियत मिल सकती है। ब्लू स्नोबेल इसी तरह का माइक है, जो लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कम दाम में बेहतरीन क्वालिटी देता है। डिजाइनवाइज ये रेट्रो लुक के साथ आता है। जो वीडियो में भी काफी अच्छे लगेंगे। नए लाइव स्ट्रीमर्स और पॉडकास्टर्स के लिए इससे बेहतर और सस्ता कुछ भी नहीं।
2. Elgato Wave 3
कीमत करीब 15,999 रुपए
लाइव स्ट्रीमिंग के लिए एल्गाटो वेब 3 एक अच्छा ऑप्शन है। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए एल्गाटो नाम की ये कंपनी कई प्रोफेशनल प्रोडक्ट्स बनाती है। एल्गाटो वेब 3 की सबसे बढ़िया खूबी है कि ये लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ऑडियो डिस्ट्रोशन लगभग खत्म कर देता है। लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान माइक पर अचानक तेज बोलने पर भी आवाज फटती नहीं। जिससे आपको बढ़िया ऑडियो क्वालिटी मिलती है।
3. Rode NT-USB Mini Studio
कीमत करीब 10,999 रुपए
अगर आप एक ऐसे माइक की तलाश में है जो ऑलराउंडर हो। जो पॉडकास्टिंग, वॉइस ओवर, लाइव स्ट्रीमिंग के साथ म्यूजिक के हिसाब से भी बढ़िया हो तो रोड NT USB मिनी स्टूडियो बहुत बढ़िया ऑप्शन है। ईको कंट्रोल के साथ आने वाला ये माइक, ऑडियो को रिकॉर्ड/स्ट्रीम करने के हिसाब से शानदार है। इसे पॉडकास्टिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है और म्यूजिक रिकॉर्डिंग के लिए भी। इस माइक की सबसे बड़ी ताकत इसके अंदर दिया हुआ खास कंसीडर कैप्सूल है जो आपकी आवाज की गहराई को और उभारता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.