- Hindi News
- Tech auto
- Tecno Spark 8C With Dual Rear Cameras, 5,000mAh Battery Launched In India: Price, Specifications
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
टेक्नो स्पार्क 8C को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नया टेक्नो हैंडसेट चार कलर ऑप्शन में मिलता है और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड डुअल रियर कैमरे हैं, जिसमें 13-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा मिलता है। टेक्नो स्पार्क 8C में 90Hz रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले है और इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन की बैटरी 53 घंटे तक का कॉलिंग टाइम और 137 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है। टेक्नो स्पार्क 8C, टेक्नो स्पार्क 8 का अपडेटेड फोन है।
टेक्नो स्पार्क 8C की भारत में कीमत
भारत में टेक्नो स्पार्क 8C की कीमत 3GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 7,499 रुपए तय की गई है। कंपनी के मुताबिक यह शुरुआती लॉन्च कीमत है। फोन डायमंड ग्रे, आइरिस पर्पल, मैग्नेट ब्लैक और फिरोजा सियान कलर ऑप्शन में आता है और 24 फरवरी से अमेजन से खरीद सकते हैं।
टेक्नो स्पार्क 8C स्पेसिफिकेशंस
- टेक्नो स्पार्क 8C एंड्रॉयड 11 पर HiOS v7.6 पर चलता है। इसमें 6.6 इंच का HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले है जिसमें 480 निट्स पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है। डिस्प्ले में 89.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। फोन एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 SoC पर चलता है, जो 3GB रैम के साथ मिलता है। टेक्नो स्पार्क 8C भी मेमोरी फ्यूजन वर्चुअल रैम फीचर के साथ आता है, इसकी मदद से रैम को 3GB तक बढ़ा सकते हैं।
- ऑप्टिक्स के लिए, नई टेक्नो स्पार्क 8C में एआई-पावर्ड डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें एफ/1.8 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। रियर कैमरा सेटअप AI ब्यूटी 3.0, वाइड सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड, HDR और फिल्टर्स जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। सेल्फी फ्लैश के साथ फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। दूसरे कैमरा फीचर्स में 1080p टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और 120fps स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग शामिल हैं।
- टेक्नो ने स्पार्क 8C पर 5,000mAh की बैटरी पैक है। बैटरी को 13 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 89 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और 53 घंटे तक का कॉलिंग टाइम देने के लिए दावा किया गया है।
- टेक्नो स्पार्क 8C पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, FM रेडियो, GPS/ A-GPS और एक 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। टेक्नो स्पार्क 8C फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है और पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.