टेक्नो पोवा नियो लो बजट फोन लॉन्च: इसकी 6000mAh की दमदार बैटरी से 43 घंटे का टॉकटाइम मिलेगा, कीमत 12999 रुपए
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टेक्नो पोवा नियो को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नया टेक्नो फोन में डुअल सेल्फी फ्लैश के साथ एक 6000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 43 घंटे तक का टॉकटाइम और 55 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
टेक्नो पोवा नियो वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है और इसमें डुअल रियर कैमरे हैं। स्मार्टफोन में 5GB का वर्चुअल एक्सपेंडेबल रैम सपोर्ट भी है। इसका मुकाबला पोको M3 और रियलमी नार्जो 30 से होगा।
भारत में टेक्नो पोवा नियो की कीमत
टेक्नो पोवा नियो की कीमत 6GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 12,999 रुपए तय की गई है। फोन को गीक ब्लू, ओब्सीडियन ब्लैक और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। 22 जनवरी से से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
टेक्नो पोवा नियो स्पेसिफिकेशंस
- डुअल-सिम (नैनो) टेक्नो पोवा नियो एड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें 6.8 इंच का HD+ (720×1,640 पिक्सल) डॉटनॉच डिस्प्ले है जिसमें 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।
- फोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 SoC पर चलता है, साथ ही इसमें 6GB LPDDR4x रैम मिलती है। इसमें मेमफ्यूजन फीचर का इस्तेमाल करके रैम को 5GB तक बढ़ा सकते हैं।
- फोटो और वीडियो के लिए टेक्नो पोवा नियो में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 लेंस और क्वाड LED फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। फोन में f/1.8 लेंस और डुअल LED फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
- नया टेक्नो पोवा नियो 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं।
- इसमें 6,000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करती है। बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 43 घंटे तक का टॉकटाइम और 55 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11AC, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, USB टाइप-c और 3.5 mm हेडफोन जैक शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में पीछे की तरफ फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.