टेक्नो ने फैंटम X लॉन्च: इसमें कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, 20 मिनट में 50% चार्ज होगा; कीमत 25999 रुपए
- Hindi News
- Tech auto
- It Will Get A Curved AMOLED Display, Will Charge 50% In 20 Minutes; Price Rs.25999
नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टेक्नो ने फैंटम X को सबसे प्रीमियम फोन के रूप में भारत लॉन्च कर दिया है। नया टेक्नो फोन 90Hz कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, डुअल सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर के साथ आता है। टेक्नो फैंटम X में 33W फास्ट चार्जिंग भी है और 5GB तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन को सपोर्ट करता है। टेक्नो फैंटम X, वीवो V23e 5G, ओप्पो F21 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी M53 5G को टक्कर देगा। ये सभी इसी प्राइस सेगमेंट में आते हैं।
टेक्नो फैंटम एक्स की भारत में कीमत
भारत में टेक्नो फैंटम X की कीमत 8GB रैम+256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 25,999 रुपए है। फोन आइसलैंड ब्लू और समर सनसेट कलर में आता है और 4 मई से अमेजन के जरिए इसे बिक्री के लिए आएगा।
फैंटम X खरीदने वाले ग्राहक 2,999 रुपए का ब्लूटूथ स्पीकर खरीद सकते हैं। साथ एक बार की स्क्रीन रिप्लेसमेंट सर्विस भी इसमें मिलती है। टेक्नो फैंटम X को सबसे पहले पिछले साल जून में ग्लोबल मार्केट में शोकेस किया गया था।
टेक्नो फैंटम एक्स स्पेसिफिकेशंस
- डुअल-सिम (नैनो) टेक्नो फैंटम X एंड्रॉयड 11, HiOS 8.0 पर चलाता है और इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,340 पिक्सल) घुमावदार एमोलेज डिस्प्ले मिलता है जो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
- डिस्प्ले में राइट और लेफ्ट दोनों साइड घुमावदार किनारों को देने के लिए 70 डिग्री का मोड़ है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 पैनल से सेफ रहता है।
- टेक्नो फैंटम X एक ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हीलियो G95 SoC पर चलता है, साथ में माली-G76 GPU और 8GB LPDDR4X रैम है।
- फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें एक लेजर फोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 8-मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर है।
- रियर कैमरा 108MP अल्ट्रा HD मोड, सुपर नाइट मोड, AI पोर्ट्रेट और बर्स्ट शॉट सहित फीचर का सपोर्ट करता है। इसमें 4K के साथ-साथ 960fps स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी है।
- सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, टेक्नो फैंटम X में फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है। दोनों सेंसर को फ्रंट में डुअल LED फ्लैश के साथ जोड़ा गया है।
- टेक्नो फैंटम X 256GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं।
- टेक्नो फैंटम X में 4,700mAh की ली-पॉलीमर बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें दिए 33W एडॉप्टर की मदद से बैटरी को 20 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन की साइज 163.5×73.78×8.72mm है।
- टेक्नो फैंटम X के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.