टी-20 सीरीज के लिए कल भारत पहुंचेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम: 16 सितंबर को मोहाली में होगी टीम इंडिया: 20 सितंबर से टी-20 सीरीज की शुरुआत
- Hindi News
- Sports
- India Australia Playing 11 Vs T20 Series; Jasprit Bumrah, David Warner, Mohammed Shami
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया को घर में 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में और तीसरा टी-20 मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाना है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय माहौल में ढलने के लिए बुधवार (14 सितंबर) को भारत पहुंचेगी और प्रैक्टिस शुरू करेगी। वहीं भारतीय टीम 16 सितंबर को मोहाली में एकत्रित होगी।
एशिया कप में चोट की वजह से बाहर हरे बुमराह की टीम में वापसी हुई है।
हर्षल पटेल और बुमराह की वापसी
एशिया कप से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टी-20 वर्ल्ड कप के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के लिए वापसी हुई है। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप के स्कॉयड में शामिल अर्शदीप सिंह ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर रहेंगे और वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जाकर प्रैक्टिस करेंगे। जबकि भुवनेश्वर सिंह और हार्दिक पंड्या इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के दौरान NCA में जाकर फिटनेस पर काम करेंगे।
डेविड वॉर्नर के बिना आएगी ऑस्ट्रेलिया टीम
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर डेविड वॉर्नर के बिना आएगी। वॉर्नर को वर्कलोड मैनेज करने के लिए सीरीज से आराम दिया गया है। उनकी जगह कैमरून ग्रीन टीम का हिस्सा होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए शमी और दीपक चाहर टीम में शामिल
वहीं टी-20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित 15 खिलाड़ियों के स्कॉयड में अपना स्थान पक्का नहीं कर पाए मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे में शामिल सभी खिलाड़ियों को मोहाली पहुंचने के लिए कहा गया है। टीम 16 से वहां पर प्रैक्टिस करेगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.