टी-20 विश्व कप में 6 छक्के: बॉल बाय बॉल कहानी खुद युवराज सिंह की जुबानी, वीडियो शेयर कर पूछा कैसी लगी मेरी एक्टिंग-क्या बॉलीवुड में चांस मिलेगा?
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Yuvraj Singh VIDEO T20 World Cup 2007 How History Was Created 14 Years Ago, But Gave A Funny Style To The High Voltage Drama On The Field
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
14 साल पहले 19 सितंबर को युवराज सिंह टी20 मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। युवराज ने यह कारनामा साल 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में किया था। युवराज ने इस यादगार पल को री-क्रिएट किया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने स्टुअर्ट के ओवर में 6 गेंदों पर लगाए गए 6 छक्कों और उससे पहले एंड्रयू फ्लिंटॉफ से हुई बहस को अपने अंदाज में दिखाया है।
दरअसल इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। 155 के स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिर गए थे। क्रीज पर धोनी और युवराज थे। एंड्रयू फ्लिंटॉफ के ओवर में जब युवी ने दो चौके मारे तो इंग्लिश ऑलराउंडर चिढ़ गए। ओवर खत्म होने पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। युवराज ने इस घटना को भी अपने वीडियो में दिखाया है। उन्होंने बाइक चलाते समय पहने जाने वाली हेलमेट को पहन रखा है और हाथ में बल्ला लिए हुए हैं। उन्होंने 14 साल पहले मैदान पर हुए पूरे घटनाक्रम को फनी अंदाज में री-क्रिएट किया है। इसमें माही और स्टुअर्ट ब्रॉड की मिमिक्री भी है। वीडियो में धोनी मजाकिया अंदाज में अंपायर से कहते दिख रहे हैं कि यार अंपायर आप बीच में मत बोलो। वहीं फ्लिंटॉप ने जब उनसे कुछ कहा, तो वह पीछे मुड़कर कहते हैं क्या कहा।
स्टुअर्ट के ओवर में धोनी के साथ हुए बातचीत का भी जिक्र
युवराज ने अपने वीडियो में स्टुअर्ट के ओवर में हर गेंद के बाद माही यानी धोनी से हुई बातचीत को अपने अंदाज में दिखाया है।
युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में चारों तरफ शॉट खेले थे
युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में चारों तरफ शॉट खेले। उन्होंने इस मैच में 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई थी, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
पहला छ्क्का- स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली गेंद को युवी ने काऊ कॉर्नर के ऊपर से मारा
दूसरा छ्क्का- फ्लिक शॉट खेला और गेंद बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर से गई
तीसरा छ्क्का- स्टंप्स की लाइन पर आती इस गेंद को युवी ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर बाउंड्री पार किया
चौथा छ्क्का- चौथी बॉल को खड़े-खड़े बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से खेला और छक्का लगाया
पांचवां छ्क्का- इस बार एक घुटने को जमीन पर टिकाया और मिड विकेट के ऊपर से जोरदार छक्का जड़ा
छठा छ्क्का- युवराज ने आखिरी गेंद को वाइड मिड ऑन के ऊपर से खेला और छह गेंदों पर छह छक्के पूरे किए
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.