टी-20 वर्ल्ड कप में आज आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान: आंकड़ों में अफगान टीम का पलड़ा भारी; जो हारा वो लगभग बाहर
मेलबर्न5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को दो मैच खेले जाएंगे। दोनों मुकाबले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी MCG में होंगे। पहला मैच आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। अफगानिस्तान ग्रुप 1 में 1 पॉइंट के साथ आखिरी पायदान पर है। आयरलैंड 2 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
अफगानिस्तान ने निराश किया
इस वर्ल्ड कप में अब तक अफगानिस्तान ने दो मैच खेले हैं। 1 मैच हारा और दूसरा रद्द हो गया। दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था जो बारिश के चलते रद्द हो गया था। इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए थे।
अफगान टीम की गेंदबाजी अच्छी है, लेकिन इस फॉर्मेट के मुताबिक बैटिंग करना असली चुनौती होगी। आयरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
आयरलैंड ने किए है उलटफेर
आयरलैंड ने इस वर्ल्ड कप में दो बड़े उलटफेर किए हैं। पहले- क्वालीफाइंग ग्रुप में वेस्टइंडीज को हराया। इसके बाद सुपर 12 में टीम ने अपने पडोसी मुल्क इंग्लैंड को शिकस्त दी। अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से अब तक 5 मैचों में 122 रन निकले हैं। अन्य बल्लेबाज लोर्कन टकर, कर्टिस कैंपर और एंड्रयू बालबर्नी भी अच्छा खेल रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कप्तान बालबर्नी ने 62 रनों की पारी खेली थी।
आयरलैंड और अफगानिस्तान का फुल स्क्वाड
पिच रिपोर्ट
मेलबर्न में बारिश की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच शुरू होने में भी देरी भी हो सकती है। पिच पर उछाल मिलेगा और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ठीक रहेगा, लेकिन मौसम को देखते हुए कप्तान गेंदबाजी का विकल्प चुनेंगे।
आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी और जोशुआ लिटिल।
अफगानिस्तान: हजरत उल्लाह जाजई, रहमान उल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, उस्मान गनी, नजीब उल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमत उल्लाह ओमारजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजल हक फारुकी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.