नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप की असली तैयारी इंग्लैंड दौरे से ही है। साउथ अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज और आयरलैंड दौरे केवल एक प्रयोग है। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में वर्ल्ड कप के संभावित खिलाड़ियों को ही शामिल किया जाएगा।
गांगुली ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि हेड कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में टी-20 वर्ल्ड कप के संभावित खिलाड़ियों का चयन करेंगे। साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पांच टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज और उसके बाद आयरलैंड दौरे के लिए चयनित टीम राहुल द्रविड़ और उनकी टीम ने प्रयोग को ध्यान में रखकर किया है। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और उन्हें मौका दिया जा रहा है।
दरअसल साउथ अफ्रीका के साथ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं, केएल राहुल और कुलदीप यादव चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जहां ऋषभपंत कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, आयरलैंड दौरे पर 2 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, रवि बिश्नोई जैसे युवा खिलाड़ियों टीम का हिस्सा हैं। वहीं, IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को पहली बार टीम में जगह दी गई है। IPL में प्रदर्शन के ही आधार पर हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी की टीम में वापसी हुई है।
पंड्या पिछले साल अक्टूबर में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर चल रहे थे। वहीं, कार्तिक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था। कार्तिक और पंड्या दोनों का IPLमें शानदार प्रदर्शन रहा और उनकी टीम में वापसी हुई। वहीं, आयरलैंड दौरे के लिए सूर्यकुमार और संजू सैमशन की टीम में वापसी हुई है। जबकि राहुल त्रिपाठी पहली बार टीम में का हिस्सा बने हैं।
ईशान, ऋतुराज, पंड्या, आवेश और कार्तिक का रहा है शानदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज में ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैर मौजूदगी में टीम को अच्छी शुरुआत दी है। ऋतुराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में खेले 4 मैचों में 21.50 की औसत से 86 रन बनाए। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 140.98 का है। गायकवाड़ ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 का पहला अर्धशतक भी इसी सीरीज में लगाया है। वहीं, ईशान किशन ने इस सीरीज के 4 मैचों में 47.75 की शानदार औसत से 191 रन बनाए हैं। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 146.92 का रहा है।
दिनेश कार्तिक फीनिशर की भूमिका में कमाल कर रहे हैं। उन्होंने सीरीज के 4 मैचों में 46 की औसत से 92 रन बनाए हैं। वहीं, उनका स्ट्राइक 158.62 का रहा है। हार्दिक पंड्या ने सीरीज के 4 मैचों में 153.94 की स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं।
पंत और श्रेयस अय्यर के लिए हो सकती है मुश्किल
इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित, कोहली, राहुल और जडेजा की वापसी होगी। वहीं, बुमराह और शमी भी टीम में होंगे। ऐसे में पंत और श्रेयस अय्यर के लिए मुश्किल हो सकती है। क्योंकि साउथ अफ्रीका दौरे पर इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इंग्लैंड साथ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए तेज गेंदबाज के तौर पर बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और बुमराह का शामिल किया जाना तय है। ऐसे में चौथे गेंदबाज के तौर पर दीपक चाहर और आवेश खान के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.