टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान बड़ी चूक: बिना बताए अंपायर बायो-बबल तोड़ चल गए दोस्तों से मिलने, लगा प्रतिबंध
दिल्ली6 मिनट पहले
टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉ ने बायो-बबल के नियमों का उल्लंघन किया है, जिसको लेकर ICC ने उनपर छह दिनों का प्रतिबंध लगा दिया है। फिलहाल गॉ को छह दिनों के लिए आइसोलेशन में भेज दिया गया है। छह दिनों के बाद उनका टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट में नेगेटिव आए जाने के बाद वह एक बार फिर से अंपायरिंग कर सकेंगे। बता दें कि, गॉ बायो-बबल के बाहर कुछ व्यक्तियों से मिलने बिना बताए चले गए थे।
छह दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे अंपायर
द मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार ICC के प्रवक्ता ने कहा- बायो बबल सलाहकार समिति ने अंपायर माइकल गॉ को कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण छह दिन क्वारंटाइन में रहने को कहा है।’ बता दें, गॉ को रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में हुए मैच में अंपायरिंग करनी थी, लेकिन उनकी जगह मराइस एरास्मस ने ली। अभी गॉ होटल में हैं और हर दूसरे दिन उनकी जांच की जा रही है। क्वारंटीन पूरा होने और जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही वह अंपायरिंग कर सकेंगे।
कोरोना के कारण भारत में नहीं UAE में हो रहा टूर्नामेंट
बता दें, इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को कोरोना महामारी के चलते भारत की जगह UAE में शिफ्ट कर दिया गया था। BCCI के सचिव जय शाह ने कहा था कि कोरोना के कारण भारत में टी-20 वर्ल्ड कप कराना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में इस टूर्नामेंट को UAE में शिफ्ट किया जा सकता है। टी-20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों के खिलाड़ी बायो-बबल में रह रहे हैं। किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.