टी-20 वर्ल्ड कप: आज साउथ अफ्रीका का सामना श्रीलंका से, हारने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना होगा मुश्किल
शारजाह8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को पहला मैच श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। सुपर-12 के ग्रुप-1 में इन दोनों टीमों ने 2-2 मैच खेले हैं। इनमें इन्हें 1 में जीत और 1 में हार मिली है। इस मैच में हार झेलने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंच पाना काफी मुश्किल हो जाएगा। शारजाह में होने वाला यह मैच दोपहर 3ः30 बजे शुरू होगा।
साउथ अफ्रीका की टीम ब्लैक लाइव्स मैटर के सपोर्ट में खिलाड़ियों के अलग-अलग तरीके अपनाने से विवाद में भी रही है। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने घुटने टेक कर सपोर्ट करने से इनकार कर दिया था और पिछले मुकाबले में नहीं खेले थे। हालांकि, उन्होंने अब माफी मांग ली है और उम्मीद है कि वे इस मुकाबले में खेलेंगे।
हाल-फिलहाल साउथ अफ्रीका का दबदबा
पिछले दो सालों में श्रींलंका के ऊपर साउथ अफ्रीका का दबदबा रहा है। साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले 6 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। श्रीलंका के बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी स्पिनरों के ख़िलाफ संघर्ष करते नजर आए हैं। तबरेज शम्सी और केशव महाराज दोनों के खिलाफ श्रीलंकाई टीम जूझती रही है। इस मैच से 48 घंटे से पहले श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडम जम्पा की लेग स्पिन के खिलाफ भी परेशानी हुई थी।
डिकॉक और शनाका पर रहेंगी नजरें
श्रीलंका के खिलाफ सितंबर में हुई सीरीज में डिकॉक का प्रदर्शन कमाल का रहा था। वे उस सीरीज में टॉप स्कोरर थे। तीन मैचों में उन्होंने 153 रन बनाए और केवल एक बार ही आउट हुए।
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इंटरनेशनल लेवल पर कप्तान के रूप में उनका शीर्ष स्कोर (11 पारियों से) नाबाद 27 रन रहा है। टीम की बागडोर संभालने के बाद से उन्होंने महज 102.68 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हाल ही में श्रीलंका ने हसरंगा को बल्लेबाज़ी क्रम में शनाका से आगे भेजने का भी कदम उठाया। देखना है कि इस मैच में शनाका कैसा प्रदर्शन करते हैं।
तीक्षणा की फिटनेस पर सवाल
श्रीलंका के गेदंबाज महीशा तीक्षणा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में फिटनेस को लेकर संघर्ष करते दिखे थे। देखना है कि वे इस मैच के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.