- Hindi News
- National
- Virat Kohli Statement | Virat Kohli On Twitter Announce He Will Step Down As India’s T20 Captain
नई दिल्ली2 दिन पहले
विराट कोहली ने गुरुवार को अचानक अपने ट्विटर अकाउंट पर एक चिट्ठी पोस्ट कर टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। हालांकि वे इस साल 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शॉर्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ेंगे। विराट ने अपने इस्तीफे के फैसले को लेकर क्या कुछ लिखा, पढ़ें पूरी चिट्ठी…
मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे अपनी काबिलियत के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी का मौका मिला। मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर मेरे सफर में मेरा समर्थन किया। ये सब कुछ टीम के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, सिलेक्शन कमेटी, मेरे कोच और हर उस भारतीय के बिना मुमकिन नहीं था, जिसने हर मैच में हमारी जीत के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही टीम के सभी साथी खिलाड़ी, टीम स्टाफ सिलेक्शन कमेटी, मेरे कोच और देश का हर वो इंसान जिसने हमारी जीत के लिए हमेशा भगवान से प्रार्थना की, उनका भी शुक्रिया।
मेरी समझ से वर्क लोड बेहद अहम होता है। मैं पिछले 8-9 साल से तीनों फॉर्मेट में खेल रहा हूं और 5-6 साल से लगातार कप्तानी भी कर रहा हूं। मैं महसूस कर रहा हूं कि टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करने के लिए मुझे थोड़ा सा स्पेस चाहिए। टी-20 के कप्तान के तौर पर मैंने टीम को अपना सब कुछ दिया। आगे भी एक बल्लेबाज के तौर पर मैं टी-20 टीम में अपना योगदान जारी रखूंगा।
निश्चित तौर पर ऐसे फैसले पर पहुंचने में वक्त लगता है। टीम लीडरशिप के बेहद जरूरी हिस्से रवि भाई, रोहित और अपने करीबियों से लंबे विचार-विमर्श के बाद मैंने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। मैंने BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सेक्रेटरी जय शाह और सभी सिलेक्टर्स से इस बारे में बात की है। मैं अपनी पूरी ताकत के साथ भारतीय क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट टीम की सेवा करता रहूंगा।
-विराट कोहली
कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह चिट्ठी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कप्तानी छोड़ने के फैसले की जानकारी दी है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.