टीम इंडिया से अलग हुए कोहली: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी-20 नहीं खेलेंगे पूर्व कप्तान, BCCI ने दी छुट्टी; घर के लिए रवाना
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Former Captain Will Not Play Third T20 Against West Indies, BCCI Has Given Leave; Leave For Home
कोलकाता2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच नहीं खेलेंगे। उन्हें सीरीज के आखिरी मुकाबले से आराम दिया गया है। BCCI ने विराट कोहली को बायो बबल के चलते रेस्ट दिया है। वो आज अपने घर चले गए। PTI के खबर के अनुसार कोहली को 10 दिन के लिए आराम दिया गया है। इससे पहले खबर शुक्रवार को ये खबर आई थी कि कोहली 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैच की टी-20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। यह सीरीज लखनऊ में शुरू होगी। इसके बाद धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को बाकी दो मुकाबले खेले जाएंगे।
समय-समय पर बायो बबल से खिलाड़ियों को मिलेगा ब्रेक
BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘कोहली शनिवार सुबह अपने घर चले गए। भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है। BCCI ने फैसला किया था कि सभी फॉर्मेट में खेलने वाले रेगुलर खिलाड़ियों को समय-समय पर बायो बबल से ब्रेक दिया जाएगा, जिससे उनका वर्कलोड मैनेज हो सके और मानसिक सेहत का ध्यान रखा जा सके। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा था।
24 फरवरी से होगा टी-20 सीरीज का आगाज
BCCI ने टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान पहले ही कर दिया है। श्रीलंकाई टीम के दौरे की शुरुआत 24 फरवरी से लखनऊ में पहले टी-20 मैच के साथ होगी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज 4 मार्च से मोहाली में शुरू होगी। पूर्व कप्तान विराट कोहली मोहाली में ही अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।
रोहित बनेंगे टेस्ट के कप्तान?
BCCI के एक अधिकारी ने अपने बयान में बताया था कि सिलेक्टर्स, प्लेयर्स, कोच सब चाहते हैं कि रोहित शर्मा टेस्ट टीम के भी कप्तान बनें। उन्होंने कहा था कि रोहित के टेस्ट कप्तान बनाए जाने का आधिकारिक ऐलान अगले हफ्ते श्रीलंका के साथ सीरीज के लिए टीम के चयन के बाद किया जाएगा। हिटमैन पहले से ही वनडे और टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं। कोहली रोहित की कप्तानी में ही अपना 100वां टेस्ट मैच खेल सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.