टीम इंडिया में शामिल हुए शहबाज अहमद: भास्कर ने बधाई देने के लिए फोन किया तब पिता को मालूम हुआ बेटे का सिलेक्शन हो गया
कुछ ही क्षण पहलेलेखक: राजकिशोर
- कॉपी लिंक
जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए हरियाणा के ऑलराउंडर शहबाज अहमद को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। शहबाज चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह लेंगे। भास्कर ने जब उनके पिता अहमद जान को बधाई देने के लिए फोन किया तो उन्होंने बताया कि आपसे ही सूचना मिली कि शाहबाज का टीम इंडिया में सेलेक्शन हुआ है। यह शाहबाज की एक दशक की मेहनत, फैंस की दुआ और अल्लाह की मेहरबानी का नतीजा है।
इस समय कोलकाता में हैं शहबाज
अहमद जान ने बताया कि शहबाज इस समय कोलकाता में हैं। वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलता है और इस समय टीम के कैंप का हिस्सा है। उन्होंने क्रिकेट में शहबाज के सफर को याद करते हुए बताया कि एक समय मैं उन्हें सिविल इंजीनियर बनवाना चाहता था। इसी वजह से मेवात में स्कूलिंग खत्म होने के बाद उनका एडमिशन फरीदाबाद स्थित मानव रचना इंटरनेशनल यूनविर्सिटी में एडमिशन कराया ताकि वह इंजीनियर बन सके, पर तीन साल की डिग्री को करने में शहबाज को 11 साल लग गए।
शाहबाज की मां (बाएं से पहले) और पिता (आखिरी) शाहबाज की सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री लेते हुए।
क्लास बंक कर क्रिकेट खेलने जाते थे
अहमद जान कहते हैं कि उन्हें नहीं पता था कि फरीदाबाद में उनके बेटे का मन इंजीनियरिंग की पढ़ाई में नहीं लग रहा था। शाहबाज क्रिकेट खेलने के लिए क्लास बंक कर रहे थे। इसकी जानकारी उन्हें तब मिली, जब यूनिवर्सिटी की ओर से उनके पास मैसेज भेजा गया कि उनका बेटा क्लास नहीं कर रहा है।
क्रिकेट और पढ़ाई में से क्रिकेट को चुना
अहमद जान बताते हैं कि तब उन्होंने शहबाज से कहा कि वे पढ़ाई या क्रिकेट में से किसी एक को चुनें, लेकिन जो भी चुनें उस पर फोकस करें। तब शहबाज ने क्रिकेट को चुना और उसी पर फोकस करने की ठान ली। इसके बाद वे गुड़गांव में तिहरी स्थित क्रिकेट एकेडमी जाने लगे। वहां कोच मंसूर अली ने उन्हें ट्रेनिंग दी।
कल जुड़ सकते हैं टीम से
शहबाज अहमद कल टीम से जुड़ सकते हैं। भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला वनडे मैच 18 अगस्त को है, जबकि दूसरा 20और तीसरा 33 अगस्त को है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.