- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Australia: Mohali Team India’s Four Records India Highest Score In T20 Against Australia After 9 ; Hardik Pandya Played The Best Innings Of T20 Career
मोहालीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया। हार के बावजूद इस मैच में टीम इंडिया ने चार रिकॉर्ड बनाए। हार्दिक पंड्या ने अपने टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया सबसे बड़ा स्कोर बनाया। चलिए हम आपको इस मैच में बने चार रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से बताते हैं।
1. हार्दिक पंड्या का टी-20 करियर का बेस्ट रिकॉर्ड
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पहले टी-20 मैच में 30 गेंदों पर नाबाद 71 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े। यह उनके टी-20 करियर का बेस्ट स्कोर है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 236.66 रहा। ये उनके टी-20 करियर का सिर्फ दूसरा अर्धशतक था।
पंड्या ने आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्के भी जड़े। ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिरी ओवर में कैमरून ग्रीन कर रहे थे। पंड्या ने दूसरी तीसरी गेंद पर 2 रन लिए। उसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर मिड विकेट, 5वीं गेंद पर लॉन्ग ऑफ और छठी गेंद पर पॉइंट की ऊपर से छक्का लगाया।
2. टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर
टीम इंडिया ने मोहाली में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन का स्कोर किया। यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर है। टीम इंडिया ने 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले 2013 में राजकोट में हुए टी-20 मैच में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे।
3. केएल राहुल सबसे कम पारियों में टी-20 में 2000 पूरा करने में चौथे नंबर के बल्लेबाज बने
पहले टी-20 मैच में भारतीय ओपनर केएल राहुल ने 32 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की। टी-20 क्रिकेट में 18वीं फिफ्टी रही। इसके साथ ही वह टी-20 में सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
वहीं, मैचों के आधार पर बात करें तो वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल ने 63 मैचों के 58 पारियों के बाद दो हजार पूरे किए हैं। उनसे आगे पाकिस्तान के बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं। बाबर आजम 54 मैचों के 52 पारियों में 2000 रन पूरा किया था। जबकि रिजवान 64 मैचों की 52 पारियों में दो हजार रन पूरे कर दूसरे नंबर पर थे और कोहली ने 60 मैचों की 56 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे।
4. सूर्यकुमार यादव का कमाल
मैच में सूर्यकुमार यादव ने 184 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 6 छक्के जड़े। इसके साथ ही वह इस साल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार ने 18 मैचों की 18 पारियों में 182.44 की स्ट्राइकर रेट से 613 रन बना लिए हैं। वहीं, उनसे आगे नेपाल के डीएस एरी हैं। जिन्होंने 18 मैचों की 17 पारियों में 136.68 की स्ट्राइक रेट से 626 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार अगर अगले मैच में 13 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.