टीम इंडिया ने अहमदाबाद में खेली होली: कप्तान रोहित शर्मा ने टीम मैनेजमेंट ओर खिलाड़ियों को लगाया रंग, बस में भी किया सेलिब्रेट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Captain Rohit Sharma Applied Colors To The Team Management And Players, Celebrated In The Bus Too
अहमदाबाद7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया भी होली के रंग में रंगी है। भारतीय खिलाड़ियों ने मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होटल लौटते वक्त जमकर होली खेली। रोहित शर्मा ने होटल में टीम के खिलाडियों और टीम मैनेजमेंट को रंग लगाया। इसके बाद बस में भी रोहित ने विराट कोहली जडेजा को कलर लगाया। BCCI ने बुधवार को सोशल मीडिया पर होली सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया।
कोहली-रोहित ने उड़ाया गुलाल
रोहित शर्मा ने बस में घुसते ही सबसे पहले रवींद्र जडेजा को रंग लगाया। इसके बाद रोहित ने कहा कि, पहले विराट को रंग लगाओ। रोहित ने दो बार विराट रंग लगाया।
रोहित ने विराट को नीला और लाल रंग लगाया।
बस में होली खेलने के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी।
कप्तान रोहित शर्मा को गुलाल लगाते स्पिनर कुलदीप यादव और टीम मैनेजमेंट के सदस्य
ईशान-सूर्या ने ड्रेसिंग रूम में खेली होली
सभी खिलाड़ी होली सूखे रंग से होली खेलते नजर आए। ड्रेसिंग रूम में होली खेलने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का फोटो भी सामने आया है।
होली खेलने के दौरान कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन।
होली खेलने के बाद सेल्फी लेते ईशान किशन। उनके साथ सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव।
होली खेलने के दौरान सूर्यकुमार यादव।
गुरुवार से चौथा टेस्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच गुरुवार यानी कल से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही हैं। सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट जीतकर भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में पिछला टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी।
दोनों देशों के प्रधानमंत्री होंगे मौजूद
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच देखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी एल्बनीज जल्द ही भारत पहुंचेंगे, वहीं भारत के पीएम नरेंद्र मोदी मैच के दिन ही अहमदाबाद जाएंगे। अहमदाबाद का क्रिकेट स्टेडियम दुनिया में सबसे ज्यादा दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम है। यहां एक लाख 32 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज के साथ नरेंद्र मोदी।
स्पोर्ट्स की ये खबरें भी पढ़ें…
टीम इंडिया क्यों बनवाती है स्पिनर फ्रेंडली पिचें
भारत में पिछले कुछ सालों में जितने भी टेस्ट मैच हुए हैं उनमें ज्यादातर में ऐसी ही पिच पर खेल हुआ है। सवाल उठता है कि भारत अपने घर में इस तरह की पिचें क्यों बनवा रहा है। क्या सामान्य पिच पर टीम को जीत नहीं मिल सकती? जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.