तिरुवनंतपुरम3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया 28 सितंबर को साउथ अफ्रीका से पहला मुकाबला खेलेगी।
विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के फैंस टीम इंडिया और उसके मैनेजमेंट से नाराज हैं। फैंस ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। जब टीम सोमवार को तिरुवनंतपुरम पहुंची तो फैंस ने संजू…संजू के नारे लगाए। हालांकि, वे टीम का विरोध नहीं। बल्कि, संजू का समर्थन कर रहे थे। उनके साथी खिलाड़ियों ने भी इसके वीडियो शेयर किए हैं। स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और आर अश्विन ने तो संजू सैमसन का जिक्र भी किया।
वर्ल्ड कप टीम से नजर अंदाज किए गए हैं संजू
संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीम इंडिया से नजर अंदाज किए गए हैं। टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को चुना गया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 7 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
पिछली आठ पारियों (वनडे, टी20 इंटरनेशनल) की बात करें तो संजू ने 175 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
संजू सैमसन: 2015 में डेब्यू और अब तक खेले सिर्फ 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच
IPL-15 में अपनी शानदार कप्तानी के कारण हर तरफ छाए रहे संजू सैमसन को भी टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने इग्नोर कर दिया। वे टॉप ऑर्डर या मिडिल ऑर्डर में तेज बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी का विकल्प हो सकते थे। अपने IPL करियर में 3500 से ज्यादा रन बना चुके संजू ने IPL-15 में भी 146.79 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए। वे एक अनुभवी विकेटकीपर भी हैं।
संजू सैमसन को टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने कभी भी ज्यादा तरजीह नहीं दी है। वो लगातार अपने आप को साबित करते आए हैं, लेकिन उन्हें अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। साल 2015 में पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलने के बाद संजू ने अब तक सिर्फ 16 इंटरनेशनल टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 135.15 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में संजू ने 23 चौके और 13 छक्के जमाए हैं। ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप टीम में मौका दिया जा सकता था।
चेन्नई में अन ऑफिशियल वनडे रहे हैं सैमसन
संजू सैमसन इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वे चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अन ऑफिशियल वनडे खेल रहे हैं। उन्हें इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया है। तीसरे मुकाबले में संजू ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की है। खबर लिखे जाने तक टीम ने बगैर नुकसान के 46 रन बना लिए हैं।
टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। उसने टेस्ट में 1-0 की जीत हासिल की है। 2 अन ऑफिशियल टेस्ट ड्रॉ रहे थे।
28 को साउथ अफ्रीका से पहला मैच खेलेगी टीम
टीम इंडिया 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। टीम ने दो दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2-1 की जीत दर्ज की है।
अब देंखें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल….
अब एक नजर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुने गए विकेट कीपर्स के टी20 इंटरनेशनल करियर पर…
166 रन बनाए हैं पिछले 9 टी20 इंटरनेशनल में पंत ने
पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल में 2 बार दहाई का आंकड़ा छू सके। कुल 43 रन बनाए हैं।
8 पारियों 2 फिफ्टी जमाई है। कुल 198 रन बनाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.