टीम इंडिया को बड़ी राहत: कप्तान रोहित शर्मा कोरोना फ्री, लगातार तीन रिपोर्ट निगेटिव; इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में करेंगे कप्तानी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Captain Rohit Sharma Corona Free, Three Consecutive Reports Negative; Will Captain In The First T20 Against England
लंदन7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर आई है। कप्तान रोहित शर्मा कोरोना मुक्त हो गए हैं। उनकी लगातार तीन रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब रोहित 7 जुलाई से शुरू होने वाले 3 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा बर्मिंघम में खेले जा रहे 5वें टेस्ट से पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। इस वजह से उन्हें मैच से बाहर रहना पड़ा था। उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
रोहित की गैर मौजूदगी में भारतीय पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी चेतेश्चवर पुजारा ने निभाई है। रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किए गए मयंक अग्रवाल को भी इंग्लैंड बुला लिया गया था।
क्वारैंटाइन से बाहर आए हिटमैन
रोहित शर्मा क्वारैंटाइन से बाहर आ गए हैं। अब उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लंग्स की जांच से गुजरना होगा। इस टेस्ट के बाद वह टीम के साथ जुड़ सकेंगे। कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर फेफड़े पर ही होता है।
पहले टेस्ट में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में
टीम इंडिया बर्मिंघम में चल रहे पहले टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में हैं। इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 284 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 132 रन की बढ़त मिल चुकी है। वहीं इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सभी विकेट खोकर 416 रन बनाए थे। पंत और जडेजा ने छठे विकेट लिए 222 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने एक समय 98 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से पंत और जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला था। पंत ने 111 गेंदों पर 146 रन और जडेजा ने 194 गेंदों पर 104 रन बनाए थे।
पहले टी-20 में पंत, बुमराह और विराट नहीं खेलेंगे
इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे। ये सभी खिलाड़ी 1 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू हुई टेस्ट मैच में खेल रहे हैं। यह मुकाबला 5 जुलाई को समाप्त होगा और पहला टी-20 मैच 7 जुलाई को होना है। दोनों मैचों में कम गैप को देखते हुए टेस्ट में उतरने वाले खिलाड़ियों को पहले टी-20 से आराम दिया जाएगा। ये सितारे सीरीज के दूसरे मैच से टीम का हिस्सा होंगे।
पहले टी-20 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सू्र्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षट पटेल और उमरान मलिक।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.