जयपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कई मुख्य खिलाड़ी विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। साथ ही बतौर टी-20 कप्तान रोहित शर्मा और नए हेड कोच रवि शास्त्री की भी यह पहली सीरीज होगी।
टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 से ही बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। स्टार खिलाड़ियों के आराम के बाद यह एक बड़ा सवाल है कि, जयपुर में कप्तान रोहित शर्मा किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे। चलिए डालते हैं एक नजर पहले मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-XI पर…
ओपनिंग जोड़ी
पहले मैच में ओपनिंग जोड़ी का जिम्मा टीम इंडिया के नए टी-20 कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के कंधों पर रहा था। टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी के तीनों मैचों में इस जोड़ी ने भारतीय टीम के लिए शानदार खेल दिखाया था। अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों ने पहले विकेट के लिए 140, स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों पर 70 और नामीबिया के खिलाफ 86 रन जोड़े थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दोनों से ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
दमदार मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर निभा सकते हैं। ईशान पिछले काफी समय से बढ़िया लय में नजर आए हैं और इस मैच में उन्हें विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर आजमाया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव नंबर-4 पर नजर आ सकते हैं। वर्ल्ड कप में उनको ज्यादा बैटिंग का मौका नहीं मिल सका, लेकिन आखिरी मुकाबले में उन्होंने नामीबिया के खिलाफ 19 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए थे। इस सीरीज में वह जरूर अच्छा करने के लिए बेताब रहेंगे। श्रेयस अय्यर को नंबर-5 पर देखा जा सकता है। अय्यर पारी डेथ ऑवर्स में तेजी से रन बना सकते हैं। साथ ही उनका अनुभव भी टीम के काम आएगा।
पंत जैसा फिनिशर
फिनिशर और विकेटकीपिंग का जिम्मा ऋषभ पंत के कंधों पर रहेगा। पिछले कुछ समय से ऋषभ ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया है। अभी तक 37 T20I मैचों में पंत 123.69 के स्ट्राइक रेट के साथ 590 रन बना चुके हैं।
क्या अय्यर करेंगे हार्दिक की कमी पूरी
टीम में ऑलराउंडर के तौर पर IPL फेज-2 से सुर्खियों में आने वाले वेंकटेश अय्यर पर दांव लगाया जा सकता है। फेज-2 में उन्होंने ने 10 मैचों में 370 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी चटकाए थे। अय्यर टीम में हार्दिक पंड्या की जगह ले सकते हैं। वह आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बनाने के अलावा मौका पड़ने पर विकेट भी ले सकते हैं।
स्पिन जोड़ी में अनुभव
पहले मैच में बतौर स्पिनर्स आर अश्विन और युजवेंद चहल नजर आ सकते हैं। अश्विन ने विश्व कप के 3 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए और बढ़िया लय में नजर आए। बात अगर युजवेंद चहल की करें तो वह टीम में वापसी करते नजर आएंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन अब वह वापस टीम में लौट चुके हैं।
दमदार पेस अटैक
तेज गेंदबाजी में रोहित शर्मा भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को प्लेइंग-XI में शामिल कर सकते हैं। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भुवी को बेंच पर बैठा दिया गया था, लेकिन इस सीरीज में वह एक बार फिर से पेस अटैक को मजबूती देते नजर आएंगे। दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में दीपक चाहर का खेलना तय है। भारत के लिए 14 टी-20 मैचों में दीपक ने 20 विकेट लिए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.