टीम इंडिया की जर्सी पर अब ‘ड्रीम-11’ नजर आएगा: फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग कंपनी ने 358 रुपए करोड़ में मुख्य स्पॉन्सर बना, 3 साल की डील
स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
ड्रीम-11 ऐप 2020 में IPL का टाइटल स्पॉन्सर भी रह चुका है।
टीम इंडिया की जर्सी पर अब BYJU’s की जगह फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग कंपनी ‘DREAM-11’ नजर आएगी। इकोनॉमिक्स टाइम्स ने बताया कि DREAM-11 ने टीम इंडिया के मुख्य स्पॉन्सर के राइट्स 358 करोड़ में खरीदे हैं। यह डील 3 साल के लिए है।
BYJU’s का कॉन्ट्रैक्ट इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद खत्म हो गया था। इस तरह 3 महीने तक भारत का कोई जर्सी स्पॉन्सर नहीं रहा, अब शुक्रवार देर रात BCCI ने ड्रीम-11 के साथ पार्टनरशिप के बारे में ऐलान किया।
वेस्टइंडीज दौरे से लगेगा ड्रीम-11 का लोगो
ड्रीम-11 का लोगो भारतीय टीम की जर्सी पर वेस्टइंडीज दौरे से लग जाएगा। भारत की पुरुष और महिला टीम उससे पहले कोई और सीरीज नहीं खेलेगी। वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा। यहां टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 खेलेगी। ड्रीम-11 का कॉन्ट्रैक्ट 2025 के जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक बना रहेगा।
BCCI प्रेसिडेंट बोले- फैंस का एंगेजमेंट बढ़ाएंगे
BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने कहा, ‘ड्रीम-11 पहले भी BCCI के साथ डील कर चुका है। उन्हें फिर से BCCI के साथ आने पर बधाई। भारत में वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए डील अहम है। दोनों पार्टनर साथ मिलकर टूर्नामेंट में फैंस का एंगेजमेंट बढ़ाएंगे और उनका एक्सपीरियंस भी बेहतर करेंगे।’
खबर अपडेट की जा रही है…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.