- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Tour Of Sri Lanka 2021; Rahul Dravid, Team Players Fun After 18 Days Of Quarantine In Colombo
कोलंबो41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राहुल द्रविड़ की कोचिंग और शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका से सीमित ओवर्स की सीरीज खेलेगी।
श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम ने अपना क्वारैंटाइन पूरा कर खुले आसमान के नीचे प्रैक्टिस शुरू कर दी है। राहुल द्रविड़ की कोचिंग और शिखर धवन की कप्तानी में सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते और स्विमिंग पूल में मस्ती करते नजर आए। इसका वीडियो BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें द्रविड़ ने कहा कि अब खुले में घूमने का मजा ले रहे हैं। द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के भी हेड हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे 13, 16 और 18 जुलाई को खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें 21, 23 और 25 जुलाई को टी-20 सीरीज खेलेंगी। सभी मैच कोलंबो को प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे।
खुले में घूमकर अच्छा लग रहा: द्रविड़
वीडियो में द्रविड़ ने कहा कि सभी खिलाड़ी और स्टाफ करीब 17-18 दिन क्वारैंटाइन में रहे। अब इससे बाहर आकर और खुले में घूमकर सभी को अच्छा लग रहा है। खुले आसमान के लिए अब खुले स्पेस में हाथ-पैर चलाने का मौका मिला है।
हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार की मस्ती
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव भी मस्ती करते दिखे। इस दौरान सूर्यकुमार ने कहा कि यहां हमें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। मेरा मानना है कि यहां आकर हमें जो मिलेगा वह हार या जीत नहीं, बल्कि अनुभव होगा।
धवन की कप्तानी में खेली टीम
विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और पंत समेत भारत के कई क्रिकेट सुपरस्टार्स इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह शिखर धवन को टीम इंडिया की कप्तानी और भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तानी सौंपी गई है। इस टीम में 6 खिलाड़ी डेब्यू करेंगे। इसमें देवदत्त पडिक्कल, कृष्णप्पा गौतम, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया शामिल हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.