टीम इंडिया का प्रैक्टिस मैच: ऋषभ पंत के 94 बॉल पर नाबाद 121 रन, गिल ने जड़े 85 रन; ईशांत ने लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Team India Practice Match For ICC WTC World Test Championship Final Rishabh Pant Shubman Gill Ishant Sharma Virat Kohli Ajinkya Rahane
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय ओपनर शुभमन गिल और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा। दोनों के फोटो BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किए।
टीम इंडिया को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है। इसकी तैयारी को लेकर विराट कोहली की टीम 11 जून से 4 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेल रही है। सभी खिलाड़ी 2 टीम में बंटकर आपस में यह मैच खेल रहे हैं। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 94 बॉल पर नाबाद 121 रन की पारी खेली।
इनके अलावा ओपनर शुभमन गिल ने 135 बॉल पर 85 रन की पारी खेली। बॉलिंग में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का जलवा रहा। उन्होंने 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए। BCCI ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।
कोहली और रहाणे दोनों टीम की कप्तानी संभाल रहे
भारतीय टीम आपस में बंटकर प्रैक्टिस मैच खेल रही है। एक टीम की कप्तानी विराट कोहली और दूसरी कमान अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं। कोहली टीम इंडिया के कप्तान और रहाणे उपकप्तान हैं। हालांकि, BCCI ने दोनों टीम के खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए, जो प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं।
खिलाड़ी 22 दिन क्वारैंटाइन के बाद मैच खेल रहे
सभी खिलाड़ी 22 दिन के क्वारैंटाइन के बाद कोई मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे हैं। दरअसल, 19 जून को सभी खिलाड़ी मुंबई में क्वारैंटाइन हुए थे। इसके बाद 3 जून को इंग्लैंड पहुंचकर यहां 3 दिन क्वारैंटाइन रहे। इसके बाद 6 जून को पहली बार नेट प्रैक्टिस के लिए खिलाड़ी मैदान में उतरे थे।
5 दिन ट्रेनिंग के बाद टीम इंडिया मैच खेलने के लिए पहली बार मैदान में उतरी। सभी भारतीय खिलाड़ी 4 मई के बाद कोई मैच खेल रहे हैं। इससे पहले सभी IPL में नजर आए थे, जो कोरोना के चलते 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया।
न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही
न्यूजीलैंड टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच गई थी। यहां उसे मेजबान टीम के साथ 2 टेस्ट की सीरीज खेलना था। 2 जून से खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट 10 जून से बर्मिंघम में खेला जा रहा है।
20 सदस्यीय टीम इंडिया
- बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा
- विकेटकीपर: ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा)
- स्पिन ऑलराउंडर: हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर
- तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव
स्टैंडबाय प्लेयर्स:
- बल्लेबाज : अभिमन्यू ईश्वरन
- तेज गेंदबाज : प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.