टार्जंस का इश्यू 15 से खुलेगा: फार्मइजी ने सेबी के पास IPO के लिए जमा किया अर्जी, जुटाएगी 6,000 करोड़ रुपए
- Hindi News
- Business
- Pharmeasy IPO Date; Indian Digital Healthcare Platform File IPO Papers With SEBI
मुंबई7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![टार्जंस का इश्यू 15 से खुलेगा: फार्मइजी ने सेबी के पास IPO के लिए जमा किया अर्जी, जुटाएगी 6,000 करोड़ रुपए टार्जंस का इश्यू 15 से खुलेगा: फार्मइजी ने सेबी के पास IPO के लिए जमा किया अर्जी, जुटाएगी 6,000 करोड़ रुपए](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/11/10/5_1636542950.jpg)
ऑन लाइन फार्मेसी कंपनी फार्मइजी IPO के जरिए 6 से 7 हजार करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने सेबी के पास अर्जी जमा की है। फार्मइजी की पैरेंट कंपनी API होल्डिंग शेयर बाजार में लिस्ट होगी।
फ्रेश शेयर जारी करेगी कंपनी
जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस इश्यू में फ्रेश शेयर के जरिए 6,250 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा। कंपनी अपनी कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा जुटा रही है। इस इश्यू में कोई ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। यानी प्रमोटर या कोई और हिस्सेदार इसमें अपने शेयर नहीं बेचेंगे।
1,250 करोड़ प्राइवेट प्लेसमेंट से जुटाएगी कंपनी
API होल्डिंग 1,250 करोड़ रुपए प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए IPO से पहले जुटाने की तैयारी कर रही है। अगर यह पैसा कंपनी जुटा लेती है तो फिर IPO में कम पैसा जुटाएगी। कंपनी इस पैसे से कर्ज चुकाएगी और विस्तार योजनाओं पर खर्च करेगी। कंपनी के ऊपर 1,929 करोड़ रुपए का कर्ज है। 1,259 करोड़ रुपए ऑर्गेनिक और 1,500 करोड़ रुपए इन-ऑर्गेनिक के विस्तार पर खर्च करेगी। कंपनी थायरोकेयर को खरीदने की तैयारी में है। थायरोकेयर में फार्मइजी की मेजॉरिटी हिस्सेदारी है।
जोमैटो और नायका लिस्ट हो चुके हैं
फार्मइजी से पहले स्टार्टअप के रूप में जोमैटो और नायका लिस्ट हो चुके है। नायका का शेयर बुधवार को इश्यू प्राइस की तुलना में 78% ज्यादा पर लिस्ट हुआ। जबकि पॉलिसी बाजार का इश्यू बंद हो चुका है। इसकी लिस्टिंग इसी हफ्ते हो सकती है। इसी हफ्ते फिनो पेमेंट्स बैंक की भी लिस्टिंग होगी। स्टार्टअप की लाइन में पेटीएम सबसे बड़ा IPO ला रहा है। यह इसके जरिए कंपनी 18,300 करोड़ रुपए जुटाएगी।
फार्मइजी जनवरी तक लिस्ट हो सकती है
फार्मइजी चालू वित्तवर्ष के पहले ही लिस्ट हो जाएगी। यानी जनवरी तक इसका लिस्ट होने का कार्यक्रम है। डेलहीवरी भी जनवरी में लिस्ट हो सकता है। कंपनी पहले अक्टूबर में अर्जी फाइल करने की तैयारी की थी। पर उसने IPO से पहले जुटाई जाने वाली रकम के कारण इसे टाल दिया। हाल में फार्मइजी ने IPO से पहले 35 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया है। इस रकम के आधार पर इसका वैल्यूएशन 5.6 अरब डॉलर का है।
2015 में शुरू हुई थी कंपनी
फार्मइजी को 2015 में शेठ और शाह ने शुरू किया था। इसे बाद में 2019 में एसेंट हेल्थ के साथ मिला दिया गया था और एपीआई होल्डिंग के नाम से नई कंपनी बनी थी। इसमें पांच फाउंडर हैं जिन्हें घाटकोपर गैंग के नाम से जाना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सभी पांचों घाटकोपर में ही पैदा हुए और यहीं पले बढ़े।
उधर दूसरी ओर टार्जंस प्रोडक्ट का इश्यू 15 नवंबर से खुल रहा है। कंपनी 635 से 662 रुपए के भाव पर 1,024 करोड़ रुपए जुटाएगी। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू शुक्रवार को खुलेगा। कंपनी फ्रेश शेयर के जरिए 150 करोड़ रुपए जुटाएगी। जबकि बाकी ऑफर फॉर सेल होगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.