टाटा मोटर्स जमकर दौड़ा: 21% उछला टाटा मोटर्स का शेयर, कंपनी ने एक साल में करीब 290% का रिटर्न दिया
- Hindi News
- Business
- Tata Motors Ran Fiercely, Shares Jumped 21% During Trading, Investors Earned Rs 88 On A Share Today
मुंबई6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आज यानी बुधवार को टाटा ग्रुप के टाटा मोटर्स के शेयर्स में शानदार तेजी देखने को मिली। TPG के बड़े निवेश की खबर के बाद शेयर जमकर दौड़ा है। NSE पर टाटा मोटर्स का शेयर 21.11% की तेजी के साथ 509.70 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान शेयर ने 526 का स्तर छुआ। इसके साथ ही ये शेयर अपने नए हाई पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स का शेयर मंगलवार को 421 रुपए पर बंद हुआ था।
एक महीने में 66.51% उछला शेयर
14 सितंबर को टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 306.10 रुपए थी जो कि पिछले एक महीने में 66.51% बढ़कर आज 509 रुपए के ऊपर पहुंच गई है। इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 1.69 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।
एक साल में करीब 290% का रिटर्न
टाटा ग्रुप का यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। टाटा मोटर्स के शेयर ने पिछले एक साल में करीब 290% का रिटर्न दिया है। 14 अक्टूबर 2020 को शेयरा का भाव 130.70 रुपए था। वहीं अगर 2021 में अब तक की बात करें तो शेयर 170% मजबूत हुआ है।
टाटा ग्रुप का मार्केट कैप 23.45 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। अक्टूबर में ही इसमें 1.18 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। 30 सितंबर को ग्रुप का मार्केट कैप 22.35 लाख करोड़ रुपए थी। टाटा ग्रुप का मार्केट कैप मुकेश अंबानी ग्रुप के 18.23 लाख करोड़ के मार्केट कैप से ज्यादा है।
टाटा ग्रुप के शेयर्स में जोरदार उछाल
अक्टूबर में टाटा ग्रुप के शेयर्स में जोरदार उछाल आया है। अक्टूबर में टाटा मोटर्स में 49% , TTML में 43%, टाटा पावर में 41%, टाटा मोटर्स DVR में 25% और टाटा इन्वेस्ट में 24% की तेजी देखने को मिली है।
राकेश झुनझुनवाला का भी है कंपनी में निवेश
शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में 1.1% की हिस्सेदारी है। उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 37,750,000 शेयर शामिल हैं। आज की तेजी के हिसाब से देखें तो टाटा मोटर्स का शेयर 421 रुपए से बढ़कर 507 रुपए पर पहुंच गया है। यानी शेयर में करीब 20% या 85 रुपए की तेजी आई है। 37,750,000 शेयर्स के लिहाज से राकेश झुनझुनवाला को 300 करोड़ रुपए से ज्यादा मुनाफा हुआ है।
शेयर में तेजी की वजह
टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार में TPG राइस क्लाईमेट करीब 7,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह डील 910 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर हुई है। इस निवेश से बैलेंस शीट में मजबूती आएगी और कंपनी का EV पर फोकस बढ़ेगा। इस खबर से शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.