टाटा की नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार: 30 मिनट के चार्ज पर 500KM की रेंज वाली अविन्या पेश, इसकी सीटें 360 डिग्री घूमेंगी
- Hindi News
- Tech auto
- New Tata Motors EV Concept Global Debut Live Updates: Launch Details, Images, Features, Specification
नई दिल्ली21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टाटा मोटर्स ने अपनी एक और कॉन्सेप्ट कार टाटा अविन्या दुनिया के सामने पेश कर दी। ये कार टाटा के नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। टाटा समूह ने इसी महीने की शुरुआत में टाटा कर्व कॉन्सेप्ट कार को भी पेश किया था। इस कार की ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट रिवॉल्विंग होंगी और ये 360 डिग्री घूम जाएंगी। ये इलेक्ट्रिक कार 30 मिनट की चार्जिंग पर 500 किमी की रेंज देती है।
अविन्या का मतलब इनोवेशन
इस कॉन्सेप्ट कार का नाम अविन्या (Avinya) रखे जाने के पीछे टाटा मोटर्स के एमडी शैलेष चंद्र ने कहा कि ये संस्कृत भाषा से लिया गया शब्द है। इसका मतलब इनोवेशन होता है। साथ ही इस नाम में IN भी आता है। जो इंडिया की पहचान है। चंद्र ने कहा कि अविन्या को फ्यूचर और वेलनेस के संगम से तैयार किया गया है। ये कार यात्रा के दौरान लोगों को रेजुन्वाइट करने का काम भी करेगी।
कार के स्टीयरिंग व्हील पर टच पैनल मिलेगा
टाटा अविन्या का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक बनाया गया है। इसे सिंपल और मिनिमलिस्टिक रखा गया है। इसके मिनिमलिस्टिक होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार के स्टीयरिंग व्हील पर एक टच पैनल दिया गया है और इसी से कार के पूरे फीचर्स कंट्रोल होते हैं। कार का डैशबोर्ड असल में एक पूरा साउंड बार है जो इसे एक हैपनिंग व्हीकल बनाता है। हर यात्री के हेडरेस्ट पर स्पीकर दिए गए हैं, जिससे उसे संगीत सुनते वक्त पर्सनलाइज एक्सपीरिएंस हो।
इसकी सीटें 360 डिग्री घूमेंगी
कंपनी ने टाटा अविन्या का जो टीजर लॉन्च किया है, उससे पता चलता है कि इस कार की ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट रिवॉल्विंग होंगी और ये 360 डिग्री घूम जाएंगी। इतना ही नहीं कार में लेग स्पेस का स्पेशल ध्यान रखा गया है। जबकि कार के इंटीरियर को ऐसा बनाया गया है जिससे यात्रियों को सुकून का अहसास हो। इसके लिए मिडिल हैंडरेस्ट के पास एक अरोमा डिफ्यूजर भी दिया गया है। कार के इंटीरियर में किसी भी तरह के भड़कीले रंग का उपयोग नहीं किया गया है।
बड़ी विंडस्क्रीन और कूल टायर्स
टाटा अविन्या की विंड स्क्रीन काफी बड़ी है। ये सनरूफ के साथ ऐसे मर्ज होती है,जिससे लगता है कि ये पूरी एक ही स्क्रीन है। वहीं इसके एलॉय व्हील कुछ-कुछ टाटा कर्व के व्हील का ही टच लिए हुए हैं, लेकिन उसके फ्लॉवर डिजाइन से अलग हैं।
हैचबैक, SUV और MPV का क्रॉसओवर
टाटा अविन्या के बारे में एक और खास बात ये है कि इसका लुक एक प्रीमियम हैचबैक जैसा दिखता है, लेकिन इसकी फंक्शनैलिटी एक MPV की तरह है और इसे एक SUV क्रॉसओवर के तौर पर तैयार किया गया है। इसके फ्रंट ग्रिल को काफी बोल्ड लुक दिया गया है जो BMW और ऑडी जैसी लग्जरी कारों जैसा दिखता है।
AI कनेक्टेड होगी पूरी कार
इस बार टाटा मोटर्स का फोकस कार के सॉफ्टवेयर पर ज्यादा है। दुनिया को पहली बार इस कार की झलक दिखाते वक्त टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि असल में फ्यूचर की कारों के लिए सॉफ्टवेयर सबसे अहम होगा। ये AI, मशीन लर्निंग पर बेस्ड होगा। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि नई टाटा अविन्या में कनेक्टेड कार के कई फीचर्स होंगे।
इसमें टाटा का नया लोगो दिखेगा
टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस करने के लिए हाल ही में एक नई कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बनाई है। टाटा अविन्या को इसी कंपनी के अंडर बनाया गया है। टाटा अविन्या में टाटा मोटर्स का नए तरह का लोगो दिया गया जो असलियत में कार की हेडलैंप की तरह काम करेगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.