टाटा की गाड़ियों पर 85000 की छूट: कंपनी हैरियर, सफारी, टिगोर, टिआगो और नेक्सन दे रही डिस्काउंट; जानिए किस पर कितना फायदा
नई दिल्ली26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आप इस महीने टाटा की कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब खबर आपके लिए है। दरअसल, टाटा ने मार्च ऑफर की लिस्ट जारी कर दी है। कंपनी हैरियर, सफारी, टिगोर, टिआगो, अल्ट्रोज और नेक्सन पर ऑफर दे रही है। इन कारों पर इस महीने 85,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। तो चलिए इन 5 मॉडल में से आप किसी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब उन सभी ऑफर के बारे में जानते हैं।
टाटा हैरियर
ऑफर : 85,000 रुपए तक बचत
टाटा मोटर्स ने हैरियर SUV के 2021 मॉडल पर कुल 60,000 रुपए का फायदा दे रही है। इसमें 60,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। वहीं, 2022 टाटा हैरियर पर 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा दोनों मॉडल पर 25,000 रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया गया है।
टाटा सफारी
ऑफर : 60,000 रुपए तक बचत
टाटा सफारी पर ग्राहकों को कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के लिए 60,000 रुपए का फायदा मिलेगा। हैरियर की तर्ज पर ये डिस्काउंट SUV के 2021 मॉडल पर मिल रहा है। 2022 मॉडल पर कंपनी ने 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
टाटा टिगोर
ऑफर : 35,000 रुपए तक बचत
टाटा की कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर के 2021 मॉडल पर 25,000 रुपए तक नकद छूट और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। कार के 2022 मॉडल पर कंपनी ने 20,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज का फायदा दे रही है। इन दोनों कारों पर 10,000 रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है।
टाटा टिआगो
ऑफर : 30,000 रुपए तक बचत
2021 मॉडल टिआगो पर कंपनी कुल 25,000 रुपए तक ऑफर्स दे रही है। वहीं इसके 2022 मॉडल पर 20,000 रुपए तक लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है। कंपनी ने इन ऑफर्स के अलावा कार पर 5,000 रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।
टाटा नेक्सन
ऑफर : 25,000 रुपए तक बचत
टाटा मोटर्स ने ग्राहकों की पसंदीदा कॉम्पैक्ट SUV नेक्सन के 2021 मॉडल पर 15,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस दिया है।ये सिर्फ डीजल मॉडल पर मिल रहा है। इसके अलावा 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट इसके पेट्रोल मॉडल पर और 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट इसके डीजल मॉडल पर मिला है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.