- Hindi News
- Tech auto
- Tata Tigor’s New CNG Variant Launched, Gets Amazing Features And Tremendous Mileage
नई दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच देश में CNG वैरिएंट पॉपुलर हो रही हैं। ऐसे में टाटा मोटर्स ने टिगोर CNG लाइन-अप में एक नया XM वैरिएंट ऐड किया है, जिसकी कीमत 7.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। नई टिगोर XM CNG अब टिगोर लाइन-अप का सबसे किफायती CNG वैरिएंट है जो पहले केवल टॉप XZ और पूरी तरह से लोडेड XZ+ वैरिएंट से दूसरे में मिलती थी।
टाटा टिगोर के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस कार का माइलेज 26.49 किमी/किलोग्राम है। भारत में इस कार का मुकाबला हुंडई ऑरा से होगा।
XZ की तुलना में, XM CNG लगभग 50,000 रुपए ज्यादा किफायती है, हालांकि इसमें कुछ फीचर्स कम किए गए हैं। टिगोर XM iCNG वैरिएंट ओपल व्हाइट, डेटोना ग्रे, एरिजोना ब्लू और डीप रेड कलर ऑप्शन में मिलेगा।
XM CNG में क्या नहीं मिलेगा?
XM CNG में फॉग लैंप, ट्वीटर, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्ट विंग मिरर, की-लेस गो, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और रियर सेंटर आर्मरेस्ट की कमी है। हाई-स्पेक XZ वैरिएंट की तुलना में कार में क्रोम ट्रिमिंग भी कम है।
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा
डिवाइस में फ्रंट और रियर पावर विंडो, मैनुअल AC, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक ऑडियो सिस्टम, 4 स्पीकर, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल लॉकिंग और रियर व्यू मिरर के अंदर एक मैनुअल डे-नाइट शामिल हैं।
इंजन की बात करें तो बाकी टिगोर CMG लाइन-अप की तरह ही 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड थ्री-सिलेंडर यूनिट मिलता है। CNG पर चलने पर यूनिट 72.4bhp और 95NM टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड के रूप में पेश किया गया है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर, राजन अंबा के मुताबिक टिगोर हमारे लिए एक बेहद खास प्रोडक्ट रहा है और iCNG वैरिएंट के जुड़ने से सेग्मेंट में हमारी स्पीड को और आगे बढ़ाया है। अभी, टिगोर की 75% से अधिक ग्राहक बुकिंग iCNG वैरिएंट से आ रही है जो टिगोर पोर्टफोलियो में इस टेक्नोलॉजी की मजबूत डिमांड को दिखाता है।
टिगोर CNG की बढ़ती पॉपुलैरिटी के साथ और हमारे नए फॉरएवर ब्रांड की तरह, नई टिगोर XM CNG हमें उन ग्राहकों के नए समूह को पूरा करने में मदद करेगा जो एक एंट्री-लेवल ट्रिम के साथ हमारी CNG टेक्नोलॉजी का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.