जो रूट बने लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज: रावलपिंडी टेस्ट में बाएं हाथ से की बल्लेबाजी; पाकिस्तान को 343 रन का टारगेट
- Hindi News
- Sports
- Left handed Batsman In Rawalpindi Test; Pakistan’s Target Of 343 Runs
रावलपिंडी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट लेफ्ट हैंड से बैटिंग करते दिखे। वे राइट हैंडर से बल्लेबाज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार रूट ने लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी करते दिखे। रूट ने इस पारी में 69 गेंद पर 73 रन बनाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी 264/7 के स्कोर पर घोषित कर दी। रूट के अलावा हैरी ब्रूक ने 65 बॉल पर 87 और ओपनर जैक क्राॅले ने 50 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह, मोहम्मद अली, जाहिद महमूद ने 2-2 और आगाह सलमान ने एक विकेट लिया। पाकिस्तान को जीत के लिए 343 रन का टारगेट मिला है।
लेफ्टी बनकर स्वीप खेलते जो रूट।
लेफ्टी बनकर लगाया स्वीप शॉट
जो रूट ने पाकिस्तान के लेग स्पिनर जाहिद महमूद के खिलाफ बाएं हाथ से बल्लेबाजी की। उन्होंने महमूद के छठें ओवर में लेफ्टी रहते हुए स्वीप शॉट खेला। गेंद हवा में गई और नसीम शाह ने उनका कैच छोड़ दिया। बॉल डीप में गई और उन्हें एक रन मिला। रूट इस वक्त 50 बॉल पर 52 रन बनाकर खेल रहे थे। रूट के साथ हैरी ब्रूक 25 रन पर थे। उन्होंने 65 बॉल पर 87 रन की पारी खेली।
सुनील गावस्कर भी बने थे लेफ्टी
भारत के दिग्गज राइट हैंड बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी लेफ्टी होकर बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 1982 के दौरान रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ ऐसा किया था। वह बॉम्बे की टीम से खेल रहे थे। हालांकि, उनकी टीम मैच हार गई थी।
ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट हैंड ओपनर डेविड वॉर्नर भी स्टांस बदलकर बैटिंग कर चुके हैं। उन्होंने 2019 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान सिल्हेट सिक्सर्स से खेलते हुए दाएं हाथ से बल्लेबाजी थी। उन्होंने रंगपुर राइडर्स के बॉलर क्रिस गेल की 3 बॉल पर 14 रन भी बनाए थे।
लेफ्ट हैंड ओपनर डेविड वॉर्नर ने राइट हैंड से बल्लेबाजी की थी।
इंग्लैंड ने 7.36 के रनरेट से बनाए रन
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 7.36 के रनरेट से स्कोर किया। 35.5 ओवर में इंग्लैंड ने 7 विकेट खो कर 264 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रूक ने बनाए। उन्होंने 65 बॉल में 87 रन बनाए। उनके अलावा ओपनर जैक क्राॅली ने 50 स्कोर किए। बेन डकैट और बेन स्टोक्स अपना खता नहीं खोल सके। दोनों शून्य पर आउट हो गए। जैक विल्लेस ने 24 और लियाम लिविंग्स्टन ने 7 रन बनाए।
4 सेशन का खेल बाकी
इंग्लैंड ने चौथे दिन पारी घोषित की। अभी 4 सेशन का खेल बाकी है। पाकिस्तान के पास 343 रन का टारगेट चेज करने के लिए चौथे दिन का आखिरी सेशन और पांचवा दिन पूरा बाकी है। तीसरी पारी में पाकिस्तान के लिए नसीम शाह, मोहम्मद अली, जाहिद महमूद ने 2-2 और आगाह सलमान ने एक विकेट लिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.