जोहान्सबर्ग में होगी रिकॉर्ड्स की बरसात: 6 विकेट लेते ही एकसाथ तीन दिग्गजों को पीछे छोड़ेंगे अश्विन, कोहली रच सकते हैं इतिहास
जोहान्सबर्ग2 मिनट पहले
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सोमवार से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच जोहान्सबर्ग के मैदान पर होगा। पहला टेस्ट टीम इंडिया 113 रन से जीता था। आइए जानते हैं इस मैच में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं।
कोहली को 71वें शतक का इंतजार
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 70 शतक लगाए हैं। SA के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगर कोहली एक शतक लगाने में कामयाब रहे तो तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप में रिकी पोंटिंग (71) की बराबरी पर आ जाएंगे। हालांकि अगर दोनों पारियों में अगर विराट ने शतक लगा दिया, तो वह पोंटिंग को भी पीछे छोड़ देंगे। सबसे आगे सचिन तेंदुलकर (100) का नाम आता है।
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपने 8000 टेस्ट रनों से 146 रन दूर हैं। अगर वह जोहान्सबर्ग में ऐसा कर देते हैं, तो टेस्ट फॉर्मेट में 8 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 33वें और भारत के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने 98 टेस्ट में 50.35 की औसत से 7854 रन बनाए हैं। भारत की ओर से अभी तक वीरेंद्र सेहवाग (93 टेस्ट), राहुल द्रविड (94), सुनील गवास्कर (95), सचिन तेंदुलकर (96) और वीवीएस लक्ष्मण ने (122) टेस्ट में यह कीर्तिमान अपने नाम किया था।
द्रविड़ को पीछे छोड़ने का मौका
दूसरे मुकाबले में विराट अगर 14 रन बना लेते हैं, तो अफ्रीकी धरती पर सचिन तेंदुलकर (1161 रन) के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल दूसरे पायदान पर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (624 रन) का नाम आता है। विराट ने अभी तक SA में खेले 6 टेस्ट मैचों में 50.92 की औसत से 611 रन बनाए हैं।
इतना ही नहीं विराट के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा। दरअसल, भारतीय टेस्ट कैप्टन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 98 कैच पकड़े हैं। विराट अगर 2 कैच पकड़ने में सफल रहे, तो अपने 100 कैच पूरे कर लेंगे। IND के लिए 100 कैच पकड़ने वाले विराट छठे खिलाड़ी होंगे।
स्टीव वॉ की बराबरी का मौका
दूसरे टेस्ट में अगर टीम इंडिया जीत जाती है, तो विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले स्टीव वॉ के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वॉ ने 57 मैचों में कप्तानी करते हुए 41 मुकाबले जीते। वहीं, कोहली अभी तक 68 टेस्ट मैचों कमान संभालते हुए 40 में जीत दर्ज कर चुके हैं। एक जीत भारतीय कैप्टन को सबसे सफल टेस्ट कप्तानों की सूची में संयुक्त तीसरे स्थान पर ले आएगी।
विराट कोहली के ये 99वां टेस्ट मैच होगा। इसके साथ ही सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मह अजहरुद्दीन की भी बराबरी कर लेंगे। अजहरुद्दीन ने भी भारत के लिए 99 टेस्ट खेले थे।
अश्विन भी मचाएंगे धमाल
दूसरे टेस्ट मैच में अगर रविचंद्रन अश्विन 6 विकेट लेने में सफल रहे, तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। इस दौरान अश्विन न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेडली (431), भारत के कपिल देव (434) और श्रीलंका के रंगना हैराथ (433) एक साथ तीन दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे। अभी तक आर अश्विन 82 टेस्ट मैचों में 24.14 की औसत के साथ 429 विकेट ले चुके हैं।
धोनी से आगे निकलेंगे रहाणे
मैच में अजिंक्य रहाणे के पास भी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकलने का मौका रहेगा। धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 4876 रन बनाए थे, जबकि रहाणे 80 मुकाबलों में 4863 रन बना चुके हैं। जोहान्सबर्ग में अगर रहाणे 14 रन बनाने में सफल रहे तो धोनी को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
रबाडा को बस 5 विकेट की दरकार
दूसरे मैच में अगर अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अगर 5 विकेट लेने में सफल रहे, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लेंगे। 400 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले रबाडा SA के छठे और वर्ल्ड के 55वें खिलाड़ी होंगे।
पंत बनाएंगे खास शतक
वांडरर्स में ऋषभ पंत अगर चार कैच पकड़ने में सफल रहे, तो बतौर विकेटकीपर भारत के लिए 100 कैच पकड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले एमएस धोनी (256), सैयद किरमानी (160) और किरण मोरे (110) विकेट के पीछे कैच पकड़ चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.