जोधपुर में भीलवाड़ा किंग्स की रोमांचक जीत: गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराया, युसूफ पठान की धुआंधार बैटिंग
जोधपुरएक घंटा पहले
जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में शुक्रवार रात को लीजेंड्स लीग टी-20 मैच में चौकों-छक्कों की बरसात हुई। लीजेंड्स लीग के तहत हुए मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को में 5 विकेट से हराया। गुजरात जायंट्स द्वारा दिए गए 186 रन के टारगेट को भीलवाड़ा किंग्स ने 5 विकेट खोकर 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। इस स्टेडियम में करीब 20 साल बाद कोई ऊंचे स्तर का क्रिकेट मैच खेला गया है।
गुजरात जायंट्स टीम के लिए खेल रहे यूनिवर्स बास नाम से मशहूर दिग्गज कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। गेल 9 चौके और 3 छक्के के साथ 40 बॉल पर 68 रन बनाकर आउट हुए। गेल के बाद में यशपाल सिंह (58 रन, 37 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) की बेशकीमती पारी खेलकर गुजरात को मजबूती प्रदान की। यशपाल ने कटक में हुए पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे। यशपाल ने अपनी आज की पारी वहीं से शुरू की, जहां कटक में समाप्त की थी। यशपाल का विकेट पारी की अंतिम गेंद पर गिरा। वह रन आउट हुए।
भीलवाड़ा किंग्स के लिए विलियम पोर्टरफील्ड और मोर्ने वान विक ओपनिंग करने उतरे। पोर्टरफील्ड 37 बॉल पर 40 रन बनाकर आउट हुए। मोर्ने वान विक 16 बॉल में 26 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शेन वाॅटसन 4 बॉल पर 1 रन बनाकर ग्रीम स्वान की बॉल पर बोल्ड हो गए। निक काम्प्टन भी 5 बॉल पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। युसूफ पठान 18 बॉल पर 39 रन बनाए। जेसल कायरा 39 और इरफान पठान रन 26 बनाकर नाबाद रहे।
भीलवाड़ा किंग्स के लिए विलियम पोर्टरफील्ड और मोर्ने वान विक ओपनिंग करने उतरे।
जोधपुर में क्रिस गेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। 23 गेदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। गेल 9 चौके और 3 छक्के के साथ 40 बॉल पर 68 रन बनाकर आउट हुए।
गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज लेंडल सिमंस 18 बॉल पर 22 रन के आउट होने की खुशी मनाते भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी।
गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज क्रिस गेल के आउट होने की खुशी मनाते भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी।
गुजरात जायंट्स के क्रिस गेल और लेंडल सिमंस बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरते हुए।
गुजरात जायंट्स के कप्तान पार्थिव पटेल और भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान टॉस के दौरान। टॉस के समय राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत भी मौजूद रहे।
अपडेट्स :
– टाॅस भीलवाड़ा किंग्स ने जीता और गुजरात को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। क्रिस गेल और लेंडल सिमंस बल्लेबाजी करने उतरे। लेंडल सिमंस 18 बॉल पर 22, पार्थिव पटेल ने 2 गेंद पर 1 रन, केविन ओ ब्रायन 2 गेंद पर 4 बनाकर आउट हुए। गेल 9 चौके और 3 छक्के के साथ 40 बॉल पर 68, थिसारा परेरा ने 11 बॉल पर 19, ग्रीम स्वान 2 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए। यशपाल सिंह 37 बॉल पर 58 रन बनाकर आउट हुए। जोगेंदर शर्मा 6 बॉल पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे। 20 ओवर में गुजरात ने 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए हैं।
– इससे पहले स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भीड़ लग गई। एंट्री के लिए 2 घंटे तक लोगों को इंतजार करना पड़ा। इस टूर्नामेंट को लेकर जोधपुर के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने पहुंचे दर्शक।
20 साल बाद ऐसा मौका आ रहा है जब जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में आज एक बार फिर चौके-छक्कों की बारिश होगी। लीजेंड्स लीग का मैच देखने पहुंचे दर्शक।
इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह है कि इसका मैनेजमेंट करीब 225 लोगों की टीम देख रही है। इनमें अधिकांश महिलाएं हैं। यानी मैच का पूरा मैनेजमेंट महिलाओं के हाथ में है। वहीं इस मैच को रोमांचक बनाने के लिए नियम में भी बदलाव किया गया है।
मैच के दौरान टीम दो खिलाड़ी बदल सकेगी। जैसे मुरलीधरन अपनी टीम के लिए बॉलिंग करने तो वीरेंद्र सहवाग बैटिंग करने उतर सकेंगे। यह नियम आगामी आईपीएल में भी लागू होना है। एक्सपर्ट ने बताया कि- यह तब होगा, जब किसी भी टीम के 10 ओवर हो चुके होंगे। लीजेंड्स लीग में जिन प्लेयर्स में अब भी क्रिकेट बाकी है, लेकिन किन्हीं कारणों से संन्यास लिया था, ऐसे टैलेंट को मौका दे रहे हैं। ऐसे प्लेयर जो कमेंट्री में या स्टूडियो में नहीं जा सकते।
एंट्री के लिए 2 घंटे से लोग इंतजार में खड़े थे। यहां एक बार भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बाउंसर तैनात किए गए।
12 वां मैच 1 अक्टूबर को
लीग का 12वां मैच 1 अक्टूबर को होगा। इसमें इंडिया कैपिटल्स की भिड़ंत मणिपाल टाइगर्स से होगी। जैैस कैलिस की कप्तानी वाली टीम इंडिया कैपिटल्स हरभजन की टीम मणिपाल टाइगर्स से भिड़ेगी। जोधपुर में होने वाले इन डे-नाइट मैच का लोगों को बेसब्री से इंतजार था।
जोधपुर को क्वालिफाई और जयपुर को मिली फाइनल की मेजबानी
जोधपुर में इस लीग से जुड़े तीन मैच होने थे,लेकिन गुरुवार को घोषणा की गई कि जोधपुर को चौथे मैच यानी क्वालीफाई मैच की भी मेजबानी दे दी गई है। इसके साथ ही जयपुर में इस लीग का फाइनल खेला जाएगा जो पहले तय नहीं था। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि टीम की ट्रैवलिंग न हो और मैच के दौरान थकान महसूस न करे इसके लिए क्वालिफाई और फाइनल दोनों मैच राजस्थान में ही कराने का निर्णय लिया गया।
ये लीग तय करेगी इंटरनेशनल मैच की मेजबानी
एक्सपर्ट के अनुसार यह लीग जोधपुर के लिए अग्नि परीक्षा की तरह है। क्योंकि इस लीग में सारे इंटरनेशनल खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। यह लीग तय करेगी कि जोधपुर को आने वाले इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिले या नहीं। इस मैदान में खेलने के बाद बीसीसीआई खिलाड़ियों से फीडबैक लेगी। ऐसे में यदि इस लीग में मैदान को लेकर खिलाड़ियों का एक्सपीरियंस बेहतर रहता है तो इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिल सकती है।
बरकतुल्ला खां स्टेडियम में तीन काली और दो लाल मिट्टी,कुल पांच पिच तैयार किए गए हैं, मैदान के बाहर प्रैक्टिस के लिए भी पिच तैयार है।
10 देशों के खिलाड़ी हो रहे शामिल
आज गुजरात जॉयंट्स व भीलवाड़ा किंग्स के बीच मैच हो रहा है। 1 अक्टूबर को इंडियन कैपिटल्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच मैच होगा। इन दो मैच में जो जीतेगा, उनके बीच जोधपुर में ही 2 अक्टूबर को क्वलीफाई मैच होगा।
लीग ने जैक्स कैलिस, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, मुथैया मुरलीधरन, मोंटी पनेसर, रवि बोपारा, मिशेल जॉनसन, रॉस टेलर, लांस क्लूजनर, अजंता मेंडिस, डेनियल विटोरी, ग्रीम स्वान खेल रहे हैं। हालांकि, इस बार टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलते नहीं दिखाई देंगे।
यह टूर्नामेंट टी- 20 फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा। 4 टीम के बीच 12 मैच होंगे। हारने वाली टीम एलिमिनेटर में रैंकिंग की नंबर-3 से भिड़ेगी। यह मैच जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में जाएगी।
20 साल पहले सचिन ने खेली थी जबरदस्त पारी
यहां अब तक केवल दो ही अंतरराष्ट्रीय वन-डे मैच खेले गए हैं, जिनमें एक इंडिया-जिम्बाब्वे के बीच था। 2000 में खेला गया ये मैच हालांकि भारत जीत नहीं पाया था, लेकिन सचिन ने यहां 146 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इस मैच के बाद यहां 21 नवंबर 2002 में एक और वनडे मैच खेला गया।
इसके बाद यहां कभी कोई और मैच नहीं खेला गया। अंतरराष्ट्रीय तो दूर की बात कोई प्रथम श्रेणी का मैच भी नहीं खेला गया। उपेक्षा के शिकार इस स्टेडियम की जिस तरह काया पलटी है, ऐसे में अब यहां मैच खेले जाने की उम्मीद तेज हो गई है।
स्टेडियम के पास कॉक्स कुटीर के पास 5 हजार व्हीकल के पार्किंग की व्यवस्था है। रावण का चबूतरे मैदान में पार्क होंगी 3 हजार गाड़ियां।
बुक माय शो से लीग के ऑनलाइन टिकट और कल्पतरू सिनेमा के सामने काउंटर से ऑफलाइन टिकट मिल सकते हैं।
श्रीसंत ने शेयर किया वीडियो, बोले- वेलकम टू माय ससुराल:लीजेंड्स क्रिकेट लीग के धुरंधरों ने एयरपोर्ट पर उतरते ही बनाई 2 रील्स
जोधपुर में वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान होंगे आमने-सामने:30 सितंबर को मुकाबले के लिए पहुंचे क्रिस गेल समेत कई लीजेंड क्रिकेटर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.