- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs England 2nd Test Live Score 2021;Heard Between James Anderson And Virat Kohli Kohli Said This Is The Pitch, Not The Backyard Of Your House, That You Are Running In The Middle
लॉर्ड्स8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। दूसरे मुकाबले के चौथे दिन विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच कहा-सुनी हुई। दरअसल यह घटना 16वें ओवर की चौथी गेंद फेंके जाने के बाद की है। एंडरसन गेंद फेंकने के बाद पिच के बीच में दौड़ पड़े, जिसके बाद नॉन स्ट्राइक हैंड पर खड़े कोहली ने एंडरसन को टोका और कहा कि यह पिच है, आपके घर की बैकयार्ड नहीं कि आप बीच में दौड़ रहे हैं।
दोनों के बीच हुई कहा-सुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे पहले तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान एंडरसन को जसप्रीत बुमराह ने अपनी बाउंसर से काफी परेशान किया था। एंडरसन और बुमराह के बीच भी कहा-सुनी हुई थी।
लॉर्डस पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन जेम्स एंडरसन 16वें ओवर की चौथी गेंद के बाद पिच के बीच में आ गए।
कोहली दूसरी पारी में 20 रन पर आउट
कोहली सैम करन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर आउट हो गए। उन्होंने 31 गेंदों का सामना कर 20 रन बनाए। इससे पहले कोहली ने पहली पारी में 103 गेंदों का सामना कर 42 रन बनाए थे।
भारत की दूसरी पारी के दौरान जेम्स एंडरसन और कोहली के बीच कहा-सुनी हुई।
एंडरसन ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे
जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में 29 ओवर में 62 रन देकर 5 विकेट लिए थे। वहीं वे पहली पारी में 16 गेंदों का सामना कर बिना रन बनाए ही आउट हो गए थे। उनका विकेट मोहम्मद शमी ने लिया था।
पहली पारी में इंग्लैंड को 27 रन की बढ़त
भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहली पारी में लोकेश राहुल के 129 रन की बदौलत 364 रन का स्कोर बनाया। रोहित शर्मा ने 83 और कोहली ने 42 रन की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी के आधार पर 27 रन की बढ़त बना ली। इंग्लैंड की पूरी टीम तीसरे दिन 391 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान जो रूट 180 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। इसके अलावा इशांत शर्मा को भी 3 विकेट मिले।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.