जेमिमा ने याद दिलाई कोहली की पारी: 18 बॉल पर 42 रन बनाकर जीती टीम इंडिया; देखें भारत-पाकिस्तान मैच के मोमेंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। रिचा घोष और जेमिमा रोड्रग्ज ने आखिर तक टिक कर भारत को 19 ओवर में जीत दिला दी। जेमिमा ने 53 रनों की नाबाद पारी खेलकर विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की नाबाद पारी की याद दिलाई।
मैच विनिंग पारी खेलने से पहले जेमिमा एक अहम मौके पर अपने दोनों पैर स्ट्रेच कर स्टंपिंग होने से बची थीं। उनसे पहले निदा दार के विकेट पर कॉन्ट्रोवर्सी हुई और सिद्रा अमीन ने शानदार कैच पकड़ा। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे…
1. जेमिमा ने याद दिलाई कोहली की पारी
भारत की जेमिमा रोड्रिग्ज छठे ओवर में पिच पर बैटिंग करने आ गई थीं। उन्होंने 19वें ओवर तक बैटिंग की और 53 रनों की नाबाद पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए।
उनकी इस पारी ने पुरुष टीम के विराट कोहली की पारी की याद दिला दी। कोहली ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ इसी तरह आखिर तक टिक कर टीम को जीत दिलाई थी। कोहली ने तब 82 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी।
जेमिमा रोड्रिग्ज ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली।
2. 18 बॉल पर 42 रन बनाकर जीता भारत
150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को आखिरी 24 बॉल पर 41 रन की जरूरत थी। टीम ने 17वें ओवर में अपनी गति बढ़ाई, इस ओवर में 13 रन आए। 18वें ओवर में भारत ने 14 और 19वें ओवर में 15 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस तरह टीम ने 18 बॉल पर 42 रन बनाकर ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया।
भारत को 24 बॉल पर 41 रन की जरूरत थी। टीम ने ये रन 18 बॉल पर ही बना लिए।
3. राधा यादव ने टपकाया आसान सा मौका पहली पारी के 19वें ओवर में भारत की राधा यादव ने आसान सा कैच छोड़ दिया। राजेश्वरी गायकवाड़ की बॉल पर पाकिस्तान की आयशा नसीम ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेला। बॉल हवा में गई। राधा गेंद के नीचे भी आ गई, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई। आयशा ने मैच में 25 बॉल पर 43 रन की पारी खेली।
राधा यादव ने आसान सा कैच छोड़ दिया।
4. निदा दार के विकेट पर कॉन्ट्रोवर्सी
पाकिस्तान की निदा दार शून्य के स्कोर पर 7वें ओवर में आउट हो गई। पूजा वस्त्राकर की बाउंसर पर उन्होंने पुल करना चाहा। लेकिन, बॉल कीपर के पास चली गई। प्लेयर्स ने आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे नॉटआउट दे दिया।
भारत ने रिव्यू लिया। रिप्ले में दिखा कि बॉल बैट को छूते हुए कीपर के पास गई थी। अंपायर ने अपना फैसला बदला और निदा को आउट दे दिया। रिप्ले में जब बॉल और बैट का संपर्क हुआ तो अल्ट्रा एज में बहुत कम हलचल हुई। इसलिए इस विकेट पर कॉन्ट्रोवर्सी हुई।
निदा दार के इस कैच पर कॉन्ट्रोवर्सी हुई।
5. सिद्रा अमीन का शानदार कैच शेफाली वर्मा 10वें ओवर की पहली बॉल पर आउट हुईं। नसरा संधु की बॉल पर सिद्रा अमीन ने उनका शानदार कैच पकड़ा। संधु की फुलर लेंथ बॉल को शेफाली ने लॉन्ग ऑफ की ओर मारा था। लेकिन, बाउंड्री पर खड़ीं सिद्रा ने बेहतरीन तरीके से बॉल को जज किया और कैच पकड़ लिया। शेफाली 25 बॉल में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।
पाकिस्तान की सिद्रा अमीन ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा।
6. बाल-बाल बचीं जेमिमा रोड्रिग्ज
दूसरी पारी में भारत की जेमिमा रोड्रिग्ज अपनी सूझबूझ के चलते बाल-बाल बचीं। 10वें ओवर की चौथी बॉल नसरा संधु ने ऑफ साइड पर फेंकी। जेमिमा ने आगे निकलकर हवा में शॉट खेलना चाहा। लेकिन, वह बॉल मिस कर गईं और कीपर ने स्टंपिंग कर दी। मामला थर्ड अंपायर के पास गया।
रिप्ले में दिखा कि जेमिमा ने आगे निकलने के बाद अपने पैर स्ट्रेच किए और उन्हें क्रीज के अंदर कर लिया था। इस कारण जेमिमा नॉटआउट रहीं और आखिर तक टिक कर भारत को जीत दिलाई।
जेमिमा रोड्रिग्ज इस तरह पैर स्ट्रेच कर स्टंपिंग आउट होने से बचीं और भारत को मैच जिताया।
जेमिमा रोड्रिग्ज पैर स्ट्रेच करने के दौरान कुछ इस तरह नजर आईं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.