जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: ज्ञानेश्वरी ने सिल्वर और वी. ऋतिका ने जीते ब्रॉन्ज; पहली बार भारत को तीन मेडल
- Hindi News
- Sports
- Junior World Weightlifting Championship India Medal 2022 Updates; Gyaneshwari Yadav, V Rithika
हेराक्लिओनकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
ग्रीस के हेराक्लिओन शहर में चल रही जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत के दो और वेटलिफ्टरों ने मेडल जीते हैं। 49 किलो वेट में ज्ञानेश्वरी यादव ने सिल्वर और वी. ऋतिका ने ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इन दोनों से पहले 45 किलो वेट में हर्षदा शरद गरुड ने गोल्ड जीता था। इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के तीन मेडल हो चुके हैं। जो अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रदर्शन है। ज्ञानेश्वरी यादव ने कुल 156 किलोग्राम (73KG+83KG) का वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने स्नैच में 73 किलोग्राम और क्लीन-एंड-जर्क में 83 किलो वजन उठाकर दोनों में दूसरे स्थान पर रही।
वहीं वी.ऋतिका ने कुल 150 किलोग्राम (69KG+81KG)वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उन्होंने स्नैच में 69 किलोग्राम और क्लीन-एंड-जर्क में 81 किलो वजन उठाकर दोनों में तीसरे स्थान पर रहीं।
वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के 49 किलोवेट में गोल्ड मेडल जीतने वाली ज्ञानेश्वरी यादव और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली वी. ऋतिका
भारत ने इससे पहले केवल तीन मेडल ही जीते थे
भारत ने इस वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले कुल तीन मेडल ही जीते हैं। मीराबाई ने चानू और झिल्ली डालाबेहरा ने ब्रॉन्ज मेडल और अचिंता शेउली ने सिल्वर मेडल जीता था।
हर्षदा ने जीता है केवल गोल्ड
सोमवार को हर्षदा शरद गरुड ने इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन की जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इस प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली हर्षदा पहली वेटलिफ्टर बनी थीं। उनसे पहले भारत को 2 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल मिला था। 45 किलोग्राम वर्ग में 16 साल की हर्षदा ने कुल 153 किलोग्राम (70KG+83KG) का वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसी कैटेगरी में भारत की ओर से अंजलि पाटिल कुल 148 किलोग्राम (67KG+81KG) का वजन उठाकर पांचवें स्थान पर रही।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.