जुलाई में भारत आएंगे वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज: दो दिन कोलकाता में रहेंगे, जल्द होगी तारीख की घोषणा
- Hindi News
- Sports
- Argentina Goalkeeper Kolkata Visit Schedule Update; Emiliano Martinez
स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मार्टिनेज को वर्ल्ड कप 2022 में गोल्डन ग्लव्स अवार्ड दिया गया था।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 विनर अर्जेंटीना टीम का हिस्सा रहे गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज इस साल जुलाई में कोलकाता का दौरा करेंगे। मार्टिनेज एक प्रमोशनल विजिट के लिए भारत आ रहें हैं। गोल्डन ग्लव्स अवार्ड विजेता मार्टिनेज दो दिन कोलकाता में रहेंगे। गोल्डन ग्लव्स अवार्ड टूर्नामेंट के बेस्ट गोलकीपर को दिया जाता है।
स्पोर्ट्स प्रमोटर सतरादु दत्ता ने बताया कि उनके आने की संभावित तारीख जून 20-21 या जुलाई 1-3 हो सकती है। करार हो चुका है, बस कार्यक्रम तय होना बाकी है। सतरादु दत्ता इससे पहले ब्राजील के स्टार फुटबॉलर पेले और अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना को कोलकाता लाने में अहम भूमिका निभाए थे।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मार्टिनेज का शानदार प्रदर्शन
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में फुलटाइम और एक्स्ट्रा टाइम में स्कोर 3-3 से बराबर रहने के बाद अर्जेंटीना ने शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराया। इस मैच में मार्टिनेज ने दो शानदार शेव किए। इस पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ भी मार्टिनेज ने पेनल्टी शूटआउट में दो सेव किए थे।
साल 2021 में किया इंटरनेशनल डेब्यू
आर्सेनल और एस्टन विला के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद मार्टिनेज को साल 2021 में पहली बार अर्जेंटीना के लिए खेलने का मौका मिला। 2021 के कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना के यादगार प्रदर्शन में एमिलियानो मार्टिनेज की अहम भूमिका रही। उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मार्टिनेज ने कोलंबिया के खिलाफ शानदार सेव किए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.