जीत के लिए 6 गेंद में चाहिए थे 4 रन: साउथ ऑस्ट्रेलिया के पास 5 विकेट भी शेष थे, फिर भी 1 रन से हारी
ऑस्ट्रेलिया4 मिनट पहले
आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर 5 विकेट लेकर तस्मानिया ने मैच अपने पक्ष में कर लिया।
क्रिकेट में ऐसे ही नहीं कहा जाता है कि आखिरी गेंद तक बाजी पलट सकती है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे घरेलू मैच के दौरान ऐसा ही हुआ। टीम को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 4 रन चाहिए थे। हाथ में 5 विकेट भी थे, पर ओवर की आखिरी गेंद फेंके जाने तक बाजी पलट चुकी थी।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की महिला घरेलू लीग के फाइनल मुकाबले में साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया की टीमें आमने-सामने थीं। बारिश से बाधित इस वनडे मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रन चाहिए थे। मैच पूरी तरह से साउथ ऑस्ट्रेलिया के पाले में थी। उनके पास 5 विकेट भी हाथ में थे। लेकिन आखिरी ओवर में तस्मानिया ने 5 विकेट लेकर पासा पलट दिया और मैच को डकवर्थ-लुईस मेथड से एक रन से जीत लिया।
तस्मानिया ने साउथ ऑस्ट्रेलिया को कवर्थ-लुईस मेथड से एक रन से हरा दिया।
साराह कोयटे ने आखिरी गेंद में 3 विकेट और एक रन आउट किए
तस्मानिया की ओर से गेंदबाज साराह कोयटे ने आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकाए जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए। कोयटे ने इस दौरान एक रन आउट में भी योगदान दिया। कोयटे ने ओवर की पहली गेंद पर एनी ओ’नील को बोल्ड किया। वहीं तीसरी गेंद पर साउथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तान जेम्मा बार्स्बी को स्टंप आउट किया। साउथ ऑस्ट्रेलिया को अब तीन गेंद में तीन रन चाहिए थे और कोयटे ने अमांडा-जेड वेलिंगटन को फॉलो-थ्रू में स्टंप पर गेंद मारकर रन आउट कर दिया। उन्होंने इसके बाद एला विल्सन एलबीडब्ल्यु आउट किया। वहीं आखिरी गेंद पर साउथ ऑस्ट्रेलिया को तीन रन चाहिए थे लेकिन टीम एक रन ही बना सकी।
अनेसु मुशंगवे भी रन आउट हो गई।
तस्मानिया ने बनाए थे 264 रन
तस्मानिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए। बारिश की वजह से दूसरी पारी के 3 ओवर कम कर दिए। इस तरह साउथ ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 47 ओवर में डकवर्थ-लुईस मेथड के तहत 242 रन चाहिए थे। टीम 241 रन ही बना पाई।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.