जीत के लिए पाकिस्तान को 83 रन की जरूरत: चौथे दिन श्रीलंका दूसरी पारी में 279 पर ऑलआउट; पाकिस्तान का स्कोर 48/3
गाॅल15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गाॅल में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। चौथे दिन श्रीलंका 14/0 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया। टीम 279 रन पर ऑलआउट हो गई। धनंजय डी सिल्वा ने 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, अबरार अहमद और नौमान अली को 3-3 विकेट मिले।
श्रीलंका ने पाकिस्तान को 131 टारगेट दिया। टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट खो कर 48 रन बना लिए है। अब पाकिस्तान को 83 रन की जरूरत है।
मधुशंका और डी सिल्वा के अर्धशतक
श्रीलंका के ओपनर्स निशान मधुशंका और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 14/0 के स्कोर के आगे पारी को बढ़ाया। कप्तान करुणारत्ने 20 रन बना। कुशल मेंडिस 18 रन और एंजेलो मैथ्यूज 7 रन बना कर पवेलियन लौटे। दूसरे छोर पर निशान मधुशंका टिके रहे और 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दिमुथ चांदीमल भी 28 रन बना कर पवेलियन लौटे। धनंजय डी सिल्वा उतरे और पारी संभाली। उन्होंने चांदीमल के साथ 60 रन जोड़े। समविक्रमा 11 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद सिल्वा और रमेश मेंडिस के बीच 76 रन की सॉलिड पार्टनरशिप हुई। मेंडिस 42 रन पवेलियन लौटे। वहीं, सिल्वा ने 118 बॉल में 10 सिक्स की मदद से 82 रन बनाए।
प्रभात जयसूर्या 10 कासुन रजिथा 5 रन बना कर पवेलियन लौटे। विश्वा फर्नांडो 0 रन बना कर नॉटआउट रहे।
अहमद-नौमान को 3 विकेट
पाकिस्तान के अबरार अहमद और नौमान अली ने शानदार गेंदबाजी की। अबरार अहमद को 3 एयर नौमान अली को भी 3 विकेट मिले। वहीं, लेफ्ट आर्म पेसर शाहीन शाह अफरीदी को 2 और आगा सलमान को 2 विकेट हासिल हुए।
पाकिस्तान ने 3 विकेट खोए
पाकिस्तान ने चौथे दिन 131 के टारगेट का पीछा करना शुरू किया। टीम ने शुरूआती ओवरों में ही 3 विकेट खो दिए। अब्दुल्ला शफीक 8 और शान मसूद 7 रन बना कर आउट हुए। वहीं, नौमान अली 0 रन पर रनआउट हो गए। ओपनर इमाम उल हक (25*) और कप्तान बाबर आजम (6*) रन बना कर नाबाद है। प्रभात जयसूर्या को 2 विकेट मिले।
तीसरे दिन का खेल ……
मैच के तीसरे दिन पहली इनिंग्स में पाकिस्तान की टीम 461 रन बना कर ऑलआउट हो गई। टीम ने श्रीलंका पर 149 रन की बढ़त बनाई। 27 वर्षीय पाकिस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील ने अपना पहला दोहरा शतक जमाया। शकील ने नाबाद 208 रन की पारी खेली। श्रीलंका ने दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए बिना नुकसान के 14 रन बनाए। प्रभात जयसूर्या (8*) और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (6*) नाबाद है। श्रीलंका के रमेश मेंडिस ने तीसरे दिन 5 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर
देखें दूसरे दिन का खेल ….
पाकिस्तान ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 221 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवाए। सोमवार को साऊद शकील 69 और आगा सलमान 61 रनों पर नाबाद लौटे। इससे पहले, श्रीलंका की पहली पारी 312 पर समाप्त हो गई थी। दूसरे दिन की मैच रिपोर्ट…
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का विकेट लेने के बाद प्रबात जयसूर्या।
पहले दिन का खेल…
धनंजय डी सिल्वा शतक के करीब; शाहीन के 100 विकेट पूरे
श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक 6 विकेट खोकर 242 रन बना लिए हैं। ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा 94 रन बनाकर नाबाद हैं। एंजेलो मैथ्यूज ने 64 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं। पढ़ें पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.