- Hindi News
- Tech auto
- Jio Rs. 333, Rs. 583, Rs. 783 Prepaid Recharge Plans With 3 Month Disney+ Hotstar Mobile Subscription Launched
नई दिल्ली23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![जियो के 4 नए प्लान: 3 महीने डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन एकदम मुफ्त, साथ में फ्री कॉल्स और SMS जियो के 4 नए प्लान: 3 महीने डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन एकदम मुफ्त, साथ में फ्री कॉल्स और SMS](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/05/05/new-project-36_1651746898.jpg)
जियो ने कई नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जो अब तीन महीने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आएंगे। अब तक, सभी मौजूदा प्रीपेड प्लान जो डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल बैनिफिट की पेशकश करते हैं, एक साल के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं और यूजर्स की पसंद की तुलना में थोड़ा ज्यादा महंगे हैं। लेकिन अब, कंपनी ने चार नए प्लान लॉन्च किए हैं जो तीन महीने के डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन की पेशकश करेंगे।
जियो द्वारा लॉन्च किए गए चार नए प्रीपेड प्लान 151 रुपए, 333 रुपए, 583 रुपए और 783 रुपए के प्लान हैं। तो चलिए डिटेल में चारों प्लान के बारे में जानते हैं…
रिलायंस जियो 151 रुपए का प्रीपेड प्लान
151 रुपए वाला प्लान केवल डेटा वाला प्लान है जो यूजर्स को 8GB डेटा ऑफर करता है। इस प्लान का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को एक्टिव बेस प्लान की भी जरूरत है। इससे यूजर्स को डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
रिलायंस जियो 333 रुपए का प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो के 333 रुपए के प्रीपेड प्लान के साथ, यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए डेली 100 SMS मिलेंगे। प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल के तीन महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो ऐप्स मिलेगा। इस प्लान के साथ नए ग्राहकों को प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाएगा।
रिलायंस जियो 583 रुपए और 783 रुपए के प्लान
उनकी वैलिडिटी को छोड़कर 583 रुपए के प्लान और जियो के 783 रुपए के प्रीपेड प्लान 333 रुपए के प्लान के समान ही हैं। 583 रुपए के प्लान के साथ यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जबकि 783 रुपए के प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
इन दो प्लान्स के साथ प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री में नहीं दिया जाता है और नए यूजर्स से प्राइम मेंबरशिप के लिए 100 रुपए का चार्ज लिया जाएगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.